अक्षय कुमार ने कृषिका लूल्ला को किया सरेआम किस!
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गब्बर इज बैक' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में अक्षय एक 'मैन्स ऑनली' फैशन वीक में पहुंचे, जहां वह कृषिका लूल्ला को सबसे सामने किस कर चर्चा में आ गए।
मुंबई। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गब्बर इज बैक' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में अक्षय एक 'मैन्स ऑनली' फैशन वीक में पहुंचे, जहां वह कृषिका लूल्ला को सबसे सामने किस कर चर्चा में आ गए।
यह फिल्मकार नाइटक्लब में लड़कियों के साथ मस्ती करते आया नजर
मंगलवार को मुंबई में हुए इस फैशन शो में बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश रैंप पर चले। इस शो में जब अक्षय कुमार रैंप पर पहुंचे तो उन्होंने कृषिका लूल्ला को किस किया। हालांकि अक्षय ने कंट्रोवर्सी से बचने के लिए कृषिका को हाथ पर किस किया, लेकिन चर्चा में अक्षय फिर भी आ गए।
नीरजा की बायोपिक में इस ड्रेस में नज़र आएंगी सोनम
बता दें कि अक्षय कुमार एक रैंप शो की वजह से विवादों में घिर गए थे। इस रैंप शो के दौरान अक्षय ने अपनी जींस के बटन पत्नी टि्वंकल से खुलवाए थे। इस पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जाहिर करते हुए इसे अश्लील हरकत कहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।