Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाइटक्‍लब में लड़कियों के साथ पकड़ा गया फिल्‍मकार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 30 Apr 2015 12:15 PM (IST)

    मशहूर आरजे अनिरुद्ध चावला इन दिनों भारत की पहली रियलिटी फिल्‍म 'सबकी बजेगी बैंड' को लेकर चर्चा में हैं, जिससे बॉलीवुड के कई 'सेक्‍स सीक्रेट' सामने आने वाले हैं। वाकई में बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया के पीछे का सच भयावह है। हाल ही में एक फिल्‍मकार मुंबई की एक नाइटक्‍लब

    मुंबई। मशहूर आरजे अनिरुद्ध चावला इन दिनों भारत की पहली रियलिटी फिल्म 'सबकी बजेगी बैंड' को लेकर चर्चा में हैं, जिससे बॉलीवुड के कई 'सेक्स सीक्रेट' सामने आने वाले हैं। वाकई में बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया के पीछे का सच भयावह है। हाल ही में एक फिल्मकार मुंबई की एक नाइटक्लब में खुलेआम कई लड़कियों के साथ हद से ज्यादा करीबियां बढ़ाते नजर आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाल आर खान बोले, ये फिल्म हिट हुई तो बन जाऊंगा नपुंसक

    यह फिल्मकार पहले भी इस तरह की हरकतों के लिए बदनाम रहा है। काफी दिनों बाद उसे फिर से इस तरह की हरकतें करते पाया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'काफी लंबे समय बाद उसे इस तरह के मूड में देखा गया। वह कई लड़कियों से घिरा पाया गया और उनके साथ हद से ज्यादा करीबियां बढ़ाते भी नजर आया।'

    बाप रे...कट्रीना कैफ ने इस बाप-बेटे के बीच बढ़ाई दूरियां!

    फिलहाल यह फिल्मकार निजी जिंदगी में कुछ मुश्किलों से गुजर रहा है, मगर फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है। इससे पहले भी उसके अपनी फिल्म की कुछ हीरोइनों के साथ संबंध रहे हैं। उसकी जिंदगी खुली किताब की तरह है और उसे किसी की भी परवाह नहीं है कि कौन क्या उसके बारे में सोचेगा।