Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडियन भारती सिंह ने गुपचुप कर लिया रोका! जानिए कब आएगी इनकी डोली!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 10:57 AM (IST)

    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खुशियों की बहार ही आ गई है, कहीं शादी तो कहीं बेबीज़...Wow!

    Hero Image
    कॉमेडियन भारती सिंह ने गुपचुप कर लिया रोका! जानिए कब आएगी इनकी डोली!

    मुंबई। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर आने वाली है डोली! जी हां, अपने जोक्स, फनी लुक्स और कॉमेडी टाइमिंग से आप सभी को हंसाने वाली भारती सिंह शादी कर रही हैं।

    आपको बता दें कि बीते रविवार को भारती ने अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्भाचीया के साथ अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजुदगी में रोका किया है। जो नहीं जानतें उन्हें बता दें कि हर्ष कॉमेडी नाइट्स बचाओ के राइटर हैं और पिछले दो सालों से भारती और हर्ष रिलेशनशिप में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- सलमान ख़ान जोधपुर पहुंचे..कोर्ट दे सकता है बड़ा फैसला..हो सकती है जेल!

    इस रोके में कृष्णा अभिषेक, काश्मीरा शाह, शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ के प्रोड्युसर विपुल डी शाह भी मौजूद थे। सुना है इस रोके को अचानक से प्लान किया गया और मुंबई के रेस्तरां में इसे सेलिब्रेट किया गया। यही नहीं कृष्णा इस पार्टी में ठुमके लगाते हुए भी दिखाई दिए और इसके बाद सभी ने देर तक इस खास दिन को सेलिब्रेट किया।

    इसे भी पढ़ें- बापू आमिर ख़ान के बाद जायरा को मिला मां साक्षी तंवर का भी साथ!

    हर्ष और भारती शायद इस साल नवम्बर में शादी के बंधन में बंधेंगे और सुना तो यह भी है कि इस साल आने वाले नच बलिये सीजन में दोनों हिस्सा भी लेंगे! एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खुशियों की बहार ही आ गई है, कहीं शादी तो कहीं बेबीज़...Wow!