सलमान ने बॉयफ्रेंड पर किया कमेंट, तो खफा हो गई ये एक्ट्रेस
सुपरस्टर सलमान खान के साथ काम करना हिन्दी फिल्मों की हर हीरोइन का सपना होता है और अनुष्का शर्मा भी कुछ दिन पहले तक उनमें से एक थीं। लेकिन जब पिछले दिनों सलमान खान ने उनके ब्यायफ्रेंड विराट कोहली का मजाक क्या उड़ा दिया। अब मैडम सलमान के साथ
मुंबई। सुपरस्टर सलमान खान के साथ काम करना हिन्दी फिल्मों की हर हीरोइन का सपना होता है और अनुष्का शर्मा भी कुछ दिन पहले तक उनमें से एक थीं। लेकिन जब पिछले दिनों सलमान खान ने उनके ब्यायफ्रेंड विराट कोहली का मजाक क्या उड़ा दिया। अब मैडम सलमान के साथ काम करने में इंटरेस्ट नहीं दिखा रही है।
अनुष्का सलमान के बारे में किए जा रहे सवालों को भी टाल दे रही है। जबकि शाहरुख खान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' और आमिर खान के साथ 'पीके' में काम करने के बाद वे बता रही थी कि जल्द ही सलमान के साथ भी काम करेंगी। लेकिन अब वे सलमान के साथ वाली फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कर रही हैं।
दरअसल, यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म 'सुल्तान' जिसका निर्देशन अली अब्बास जाफर कर रहे हैं, उसमें हीरो के तौर इंडस्ट्री के 'भाईजान' सलमान खान को साइन कर लिया गया है। लेकिन इस फिल्म में हीरोइन के रोल के लिए अनुष्का के नाम की चर्चा चल रही थी। तब अनुष्का ने भी इस बारे में चुप्पी साध कर अटकलों को हवा दी थी।
लेकिन जब दुबई में एक स्टोर के उद्घाटन के मौके पर सलमान खान ने विराट कोहली के साथ अपनी तुलना किए जाने पर कहा कि मैं उसके जितना चिकना नहीं हूं (पूरी खबर यहां पढ़े- सलमान ने अनुष्का के बॉयफ्रेंड को कहा 'चिकना छोरा') , तो लगता है इस बात का अनुष्का को बुरा लग गया।
यही कारण है कि अब अनुष्का कह रही है कि इस फिल्म के लिए उनको कभी एप्रोच ही नहीं किया गया। हालांकि उन्होंने कहा कि वे सलमान खान के साथ काम तो करना चाहती हैं, लेकिन अभी तक कोई प्रोजेक्ट फाइनल नहीं हो पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।