Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदर टेरेसा विवादः दीया मिर्जा ने लेखी को कहा, 'शेम ऑन यू'

    मदर टेरेसा के बारे में जहां चारो तरफ बयानबाजी हो रही है, वहीं इस मामले में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी कूद पड़ी है। दीया का कहना है कि मदर के उपर सवाल उठाने वाले गलत है।

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Thu, 26 Feb 2015 10:14 AM (IST)

    मुंबई। मदर टेरेसा के बारे में जहां चारो तरफ बयानबाजी का दौर चालू है। वहीं इस मामले में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी कूद पड़ी है। दीया का कहना है कि 'मदर' के उपर सवाल उठाने वाले गलत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता व सांसद मीनाक्षी लेखी पर भी निशाना साधा।

    उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'मीनाक्षी लेखी आपने ऐसे एक बयान को, जिसकी निंदा की जानी चाहिए थी, उसे तोड़-मरोड़ कर मान्य करने की कोशिश की है। यह बहुत ही शर्मिंदा करने वाली बात है।'

    उन्होने कहा कि वास्तव पूरे घटनाक्रम से मैं शर्मिंदा हूं और आहत महसूस कर रही हूं। हमारे विचारों को लेकर, हमारे कामों को लेकर और हमारे बयानों को लेकर मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है कि हमारे देश में क्या हो रहा है।

    वहीं, दीया मिर्जा के इस ट्विट पर “@prat_hindutv हैंडल से किसी ने उन्हें जबाव दिया, 'तुम्हारे जैसे धर्मनिरपेक्ष लोगों से और भला क्या उम्मीद की जा सकती है। तुमलोगों का कैरेक्टर ठीक नहीं है। '

    इस ट्विट का दीया ने कुछ यूं जबाव दिया कि क्या किसी के धर्मनिरपेक्ष होने से आप उसके चरित्र पर सवाल उठाएंगे?

    दीया ने आगे लिखा कि शर्म मुझे नहीं उनको आना चाहिए जो सच से घबराते हैं और सवालों का जबाव देने की बजाए मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं।

    दीया ने कहा, 'देश का यह हाल देखकर मेरा सिर शर्म से झुका जा रहा है।'

    दीया ने कहा कि मेरे पिता एक कैैथोलिक ईसाई थे, मेरी मां एक बंगाली औरत हैं। मुझे मेरे सौतेले मुस्लिम पिता ने पाला-पोसा है और मैंने एक हिन्दू से शादी की है। मैं असली हिन्दुस्तानी हूं।

    दीया की इस बात का जबाव देते हुए एक्ट्रस दीपिका पादुकोण ने ट्विट किया, 'मैडम मेरा पूरा परिवार मध्यवर्गीय हिन्दू है। क्या ये असली भारतीय होने के लिए काफी है?'

    वहीं, ट्विटर के एक यूजर ने लिखा कि आप किस धर्म से है यह मायने नहीं रखता। अगर आपके पिता ईसाई हो, मां ईसाई हो व पूरा परिवार ईसाई हो तो भी आप सच्चे हिन्दुस्तानी हो सकते हैं। महत्व इसका है कि आप देश व समाज से कितना प्यार करते हैं।

    तो कुछ यूजर इस पूरे विवाद पर चुटकी लेने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। एक ने कुछ यूं चुटकी ली- अब जल्द ही दीया मिर्जा हैदराबाद में 'आम आदमी पार्टी' का संगठन खड़ा करते नजर आएंगी।

    पढ़ेः टीम इंडिया की जीत पर पूनम पांडे ने फिर उतारे कपड़े

    पढ़ेः जानिए, किस हीरोइन ने कहा कि मैं बिकनी पहननेवाली लड़की नहीं हूं