Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छुट्टियां मनाने निकले अक्षय और ट्विंकल ने शेयर की ये तस्वीरें

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 02 May 2016 05:50 PM (IST)

    अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना छुट्टियां मनाने बाहर गए हैं और वहां से दोनों ने तस्वीरें शेयर की हैं।

    मुंबई (जेएनएन)। अक्षय कुमार अपनी खूबसूरत पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ छुट्टियां मनाने किसी अज्ञात स्थान पर गए हैं और वहां से उन्होंने ट्विटर पर एक शानदार सेल्फी शेयर की है। इसके साथ अक्षय ने लिखा है, ''The perfect getaway from the Mumbai heat, chilling quite literally with my partner in crime''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिपाशा के साथ ही इस एक्ट्रेस ने भी गुपचुप तरीके से कर ली शादी

    वहीं ट्विंकल खन्ना ने भी हॉलीडे ट्रिप से एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है, ''Walk into a lovely hotel room and it contains a pile of books by your favourite author.'' आपको बता दें कि ट्विंकल एक राइटर भी है और पिछले साल आई उनकी पहली किताब 'मिसेज फनीबोन्स' को काफी सराहना भी मिली थी।

    महाराष्ट्र में सूखे के कारण बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई ने लिया ये बड़ा फैसला

    अक्षय हाल ही में अपने बॉडीगार्ड द्वारा एक फैन को मुक्का मारे जाने को लेकर सुर्खियों मे थे। बाद में अक्षय ने मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी। वहीं अक्षय की आने वाली फिल्मों में 'रुस्तम' और 'हाउसफुल 3' शामिल हैं।

    शादी के बाद बिपाशा ने किया मजाक, सलमान ने पति पर ले ली चुटकी

    comedy show banner
    comedy show banner