Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दुश्मनों को जलाने के लिए है अजय देवगन की ये चाल!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 17 May 2015 03:46 PM (IST)

    लगता है कि अजय देवगन बॉलीवुड में नया ट्रेंड लाने की कोशिश में हैं। उन्होंने हाल ही में हॉलीवुड की तर्ज पर अपनी अगली फिल्म 'शिवाय' के पोस्टर जारी किए है, जिसका अभी तक एक भी सीन शूट नहीं किया गया है। इस फिल्म के पोस्टर ऑनलाइन जारी किए गए

    मुंबई। लगता है कि अजय देवगन बॉलीवुड में नया ट्रेंड लाने की कोशिश में हैं। उन्होंने हाल ही में हॉलीवुड की तर्ज पर अपनी अगली फिल्म 'शिवाय' के पोस्टर जारी किए है, जिसका अभी तक एक भी सीन शूट नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्स के रेड कार्पेट पर उतरी सोनम, थम गईं सभी की सांसे

    इस फिल्म के पोस्टर ऑनलाइन जारी किए गए और खुद अजय देवगन इसका निर्देशन करेंगे। माना जा रहा है कि फिल्म अगले साल तक रिलीज हो सकती है हालांकि अभी तक इसका एक भी सीन शूट नहीं हो सका है।

    इस तरह पोस्टर जारी करने की वजह से अजय देवगन के दुश्मनों को जरूर धक्का लगा होगा क्योंकि इस फिल्म के ठंडे बस्ते में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। माना जा रहा है कि अजय ने अपने दुश्मनों को ये दिखाने के लिए पोस्टर जारी किए हैं कि ये फिल्म बनेगी।

    जब नन्ही आराध्या ने छुए नाना के पांव

    पिछले दिनों अजय फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे लेकिन वहां उन्होंने एक भी सीन शूट नहीं किया और वापस मुंबई लौट आए। इसकी वजह ये थी अजय वहां हुई कम बर्फबारी से खुश नहीं थे क्योंकि शूटिंग भारी बर्फबारी में ही की जानी थी।

    हालांकि अब उन्होंने फिल्म को बलगेरिया में शूट करने का फैसला किया है। इसकी वजह ये है कि अजय फिल्म को ऐसी जगह शूट करना चाहते हैं जिसके बारे में लोग कम जानते हों।

    खैर, हम तो सिर्फ यही उम्मीद करते हैं कि वहां उनकी मनमुताबिक बर्फबारी हो और इस बार वो फिल्म का तय शेड्यूल शूट करके ही वापस लौटें।

    ...और बर्फ का इंतजार करते रह गए अजय देवगन