Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब आमिर के बेटे से गले मिली इमरान की बेटी, जरूर देखें ये प्‍यारी तस्‍वीर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 29 Nov 2015 03:21 PM (IST)

    इन दिनों सोशल मीडिया पर स्‍टार्स किड्स की खूब धूम मची है। अब आमिर खान के बेटे आजाद और उनके भांजे इमरान खान की बेटी इमारा की एक बहुत ही प्‍यारी तस्‍वी ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर स्टार्स किड्स की खूब धूम मची है। अब आमिर खान के बेटे आजाद और उनके भांजे इमरान खान की बेटी इमारा की एक बहुत ही प्यारी तस्वीर वायरल हुई है। इसमें इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक भी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखकर आपको भी यही लगेगा कि छोटी सी इमारा भाई आजाद और मां अवंतिका के बीच 'बेबी सैंडविच' बन गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब परिणीति को सैंडिल पहनाने को झुक गए अमिताभ, जानिए फिर हुआ क्या

    दरअसल, यह तस्वीर हाल ही में आजाद के चौथे बर्थडे पर ली गई है और इसमें एक साल की उनकी बहन इमारा अपनी मां की मदद से उन्हें 'बर्थडे हग' देती नजर आ रही हैं। यह प्यारी तस्वीर अवंतिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है और इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'Baby Sandwich!!! The best kind......Imara giving Azad Bhai a Happy Birthday hug 😘😘❤️❤️' ये रही वो तस्वीर।

    आपको बता दें कि अवंतिका पहले भी इमारा की कई प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। इनमें ज्यादातर तस्वीरों में इमरान अपनी बेटी के साथ नजर आए हैं और इन तस्वीरों को देखकर कोई भी बखूबी अंदाजा लगा सकता है कि वो इमारा की कितनी केयर करते हैं। कुछ तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।

    इमरान अपनी बेटी के साथ खूब वक्त बिताते हैं और साथ में खूब मस्ती भी करते हैं।

    अपने मम्मी-पापा दोनों के साथ हंसती-खिलखिलाती प्यारी इमारा।

    दीपिका इस मंदिर में हमेशा मांगने जाती हैं कामयाबी की दुआ