Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीका ने मीडिया को दी गाली और कहा-मुझसे माफी मांगो

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jan 2015 10:05 AM (IST)

    कई बार विवादों के जरिए सुर्खियां बटोर चुके सिंगर मीका सिंह ने इस बार तो सारी हदें ही पार कर दीं। उन्‍होंने एक इवेंट में खुलेआम स्‍टेज से मीडिया को गाली दी और फिर माफी मांगने की बजाय मीडिया को ही माफी मांगने की सलाह दे डाली।

    मुंबई। कई बार विवादों के जरिए सुर्खियां बटोर चुके सिंगर मीका सिंह ने इस बार तो सारी हदें ही पार कर दीं। उन्होंने एक इवेंट में खुलेआम स्टेज से मीडिया को गाली दी और फिर माफी मांगने की बजाय मीडिया को ही माफी मांगने की सलाह दे डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने मीका के लॉकेट से जीता पेरिस हिल्टन का दिल

    मीका ने ये शर्मनाक हरकत मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की पत्नी निधि आचार्य की आने वाली फिल्म 'हे ब्रो' के एक इवेंट में की। मीका ने माइक टेस्टिंग के बहाने इवेंट में मौजूद पत्रकारों को गाली देते हुए कहा, 'सभी ***** को मेरी आवाज आ रही है।' इसके बाद भी उन्होंने माफी मांगने की बजाय पत्रकारों को कहा, 'मीडिया का मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि आप लोगों ने अपना कीमती टाइम निकाला। मुझसे कोई भी गलती हुई हो तो आप हाथ जोड़कर मुझसे माफी मांग लेना।'

    मीका ने दिया रेखा को ये 'खास' गिफ्ट

    इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे यू ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। हालांकि उस इवेंट में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी का ये भी कहना है कि बाद में मीका को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपनी शर्मनाक हरकत के लिए मीडिया से माफी भी मांगी।

    बिग बी के पास ओबामा से मिलने की भी फुर्सत नहीं!

    comedy show banner
    comedy show banner