Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति बने अर्जुन इतनी कम उम्र के थे, जब करीना ने रखा बॉलीवुड में कदम

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2016 10:37 AM (IST)

    हाल ही में अर्जुन कपूर ने कहा कि 'जब करीना कपूर ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म जगत में कदम रखा था, तब वह सिर्फ 15 साल के थे।' जल्द ही दोनों 'की एंड का' में एक साथ नजर आएंगे।

    नई दिल्ली। करीना कपूर और अर्जुन कपूर जल्द ही अपनी फिल्म 'की एंड का' में नजर आएंगे। ये पहला मौका है जब सिल्वर स्क्रिन पर दोनों की जोड़ी एक साथ नजर आएगी। इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे अर्जुन और करीना की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री की काफी तारीफ हो रही है। हाल ही में अर्जुन ने कहा कि 'जब करीना कपूर ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म जगत में कदम रखा था, तब वह सिर्फ 15 साल के थे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: अगली फिल्म में ये होगा अमिताभ बच्चन का लुक

    बता दें करीना कपूर ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा था और अब वो फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी। अर्जुन ने अपनी सह कलाकार करीना की तारीफ करते हुए कहा,' वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। अभिनेता ने यह खुलासा भी किया कि दोस्त होने के कारण ही फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री बेहतर बन पाई है।'

    Video: 'जबरा फैन' पर रणवीर सिंह का डबस्मैश देखकर हो जाएंगे मस्त

    बॉलीवुड लवर्स को करीना कपूर और अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'की एंड का' का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की दिलचस्प थीम मजेदार गाने दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी फिल्म में मेहमान की भूमिका में दिखाई देंगे। आर. बाल्की निर्देशित ये फिल्म एक अप्रैल को रिलीज हो रही है।