Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल का गुजरात दौरा रद, AAP ने किया आनंदी बेन पर हमला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2016 08:05 AM (IST)

    अरविंद केजरीवाल अगले 13 दिन में गोवा और पंजाब के साथ गुजरात का भी दौरा करने वाले थे, लेकिन उनका गुजरात दौरा रद हो गया है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अगले 13 दिन में गोवा और पंजाब के साथ गुजरात का भी दौरा करने वाले थे, लेकिन उनका गुजरात दौरा रद हो गया है।

    आप 2017 को महत्वपूर्ण साल मान रही है और इन तीनों राज्यों गुजरात, गोवा और पंजाब पर पार्टी काफी ध्यान दे रही है। यही वजहै कि केजरीवाल का 13 दिन का पंजाब, गुजरात और गोवा दौरा तय था। अब केजरीवाल सिर्फ दो ही राज्य का दौरा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल के एक और खास मंत्री पर शिकंजा, सताने लगा गिरफ्तारी का डर!

    बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने जिस जगह कार्यक्रम करने की इजाजत मांगी थी वह नहीं मिली है। ऐसे में यह दौरान रद कर दिया गया है। केजरीवाल 9 और 10 जुलाई को गुजरात का दौरा करने वाले थे। उनके सोमनाथ मंदिर जाने की भी संभावना थी।

    केजरीवाल के PM मोदी पर हमला करने से बढ़ जाता है AAP का चंदा

    यहां पर याद दिला दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का 28 और 29 जून का दौरा तय था। इस राज्य में आज उनका अंतिम दिन है। इस कड़ी में केजरीवाल तीन से पांच जुलाई के बीच पंजाब की यात्रा पर रहेंगे।

    इस दौरान वह युवा घोषणापत्र जारी करेंगे और ईसाई तथा मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे। उनके लुधियाना के उद्योगपतियों से मिलने की भी संभावना है। दौरे का कार्यक्रम जारी रहता तो केजरीवाल नौ और 10 जुलाई को गुजरात का दौरा करते।

    वहीं, आम आदमी पार्टी ने राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल पर हमला किया है। आप का कहना है कि गुजरात सरकार के दबाव के चलते सूरत में जिस यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम को वेन्यू के तौर पर बुक किया गया था। उसकी बुकिंग रद्द होने से अब पूरे कार्यक्रम का ही कोई मतलब नहीं रहा जाता इसलिए पूरा दौरा रद हो गया है। आम आदमी पार्टी अगले साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का मन बना चुकी है और ऐसे में चुनाव प्रचार की शुरुआत के मद्देनज़र केजरीवाल का गुजरात दौरा पार्टी के लिए अहम् माना जा रहा था।