15 अप्रैल से फिर शुरु होगा ऑड-ईवन, आज से मिलने शुरू होंगे CNG स्टीकर
दिल्ली में 15 अप्रैल से ऑड ईवन फ़ॉर्मूला का दूसरा चरण लागू किया जाएगा। वहीं, सीएनजी गाड़ियों के लिए स्टिकर आज से मिलने शुरू हो जाएंगे। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। दिल्ली में 15 अप्रैल से सड़कों पर वाहनों के उतरने के लिए ऑड ईवन फ़ॉर्मूला का दूसरा चरण लागू किया जाएगा। ऑड-ईवन योजना में सीएनजी गाड़ियों के लिए स्टिकर आज से मिलने शुरू हो जाएंगे। ये 15 से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।
DELHI: 15 से 30 अप्रैल तक लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि इस योजना में महिलाओं को छूट जारी रहेगी। उन्होंने ये भी कहा है कि अगर यदि दूसरा चरण सफल रहता है, तो इसके बाद हर महीने 15 दिन के लिए इस योजना को लागू किया जाएगा।
ऑड-ईवन योजना पर दिल्ली सरकार से एनजीटी ने मांगी रिपोर्ट
यहां पर याद दिला दें कि इस योजना का पहला प्रयोग एक से 15 जनवरी को किया गया था, जिस पर ज़्यादातर लोगों का रवैया सकारात्मक रहा था।
दिल्ली में 15 अप्रैल से शुरू हो रहे इसके साथ ही दिल्ली का परिवहन विभाग आज से ऑड-ईवन के दुसरे चरण के लिए जागरूकता अभियान शुरू करेगा। इस योजना के पहले चरण की तरह ही इस बार भी सीएनजी गाड़ियों को छूट दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।