Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑड-ईवन योजना पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jan 2016 10:03 PM (IST)

    नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार से राजधानी में ऑड-ईवन फार्मूला लागू होने के दौरान वायु की गुणवत्ता रिपोर्ट मांगी है। यह निर्देश टू स्ट ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार से राजधानी में ऑड-ईवन फार्मूला लागू होने के दौरान वायु की गुणवत्ता रिपोर्ट मांगी है। यह निर्देश टू स्ट्रोक तिपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी याचिका की सुनवाई के दौरान दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायधीश स्वतंत्र कुमार ने एक पैनल बनाने की भी बात कही है, जिसमें परिवहन विभाग, केद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। यह दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच करेगी, जिसके अंतर्गत सभी तरह के वाहनों पर नजर रखी जाएगी।

    कोर्ट ने दिल्ली सरकार से इस मामले में 26 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। बता दें कि याचिका में टू स्ट्रोक तिपहिया वाहनों को प्रदूषण की अहम वजह बताया गया है।