Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: 15 से 30 अप्रैल तक लागू होगा ऑड-ईवन का दूसरा चरण

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2016 09:57 PM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी में ऑड-ईवन फॉर्मूले के दूसरे चरण की तारीखें तय हो चुकी है। दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूले का दूसरा चरण 15 से 30 अप्रैल तक चलेगा। इससे प ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में ऑड-ईवन फॉर्मूले के दूसरे चरण की तारीखें तय हो चुकी है। दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूले का दूसरा चरण 15 से 30 अप्रैल तक चलेगा। इससे पहले दिल्ली विधानसभा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सीएम केजरीवाल ने इस फॉर्मूले को दोबारा लागू करने के बारे में जानकारी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑड-ईवन योजना पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

    सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के 81 प्रतिशत लोगों ने सर्वे में कहा है कि वह दिल्ली में इस प्रकार का सिस्टम फिर चाहते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों से तमाम मुद्दों पर राय ली गई थी। लोगों की मांग थी कि यह फॉर्मूला स्कूली परीक्षा के बाद से लागू किया जाए। इसलिए ऐसा किया जा रहा है।

    ऑड-ईवन को सफल बनाने के लिए AAP सरकार ने खर्च कर डाले 20 करोड़

    12 अप्रैल तक स्कूली परीक्षाएं खत्म हो जाएगी। जिसके बाद 15 अप्रैल से इसे लागू करने में कोई परेशानी नहीं है। दिल्ली सरकार ऑड-ईवन के दूसरे चरण से पहले यह साफ कर दिया है कि इस बार स्कूल बसों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस बार पर्यावरण बस सेवा का संचालन किया जाएगा जिसमें 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी और हर बस में मार्शल भी तैनात रहेंगे।