Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल की युवती से 'वह' ऐसे बनाता रहा शारीरिक संबंध?, हत्या के बाद खुला राज

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2016 10:12 AM (IST)

    दिल्ली के समाचार अपार्टमेंट में सीजीएचएस के रिटायर्ड अफसर विजय कुमार (64) के मर्डर केस में पुलिस ने 25 साल की महिला को गिरफ्तार किया है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के समाचार अपार्टमेंट में सीजीएचएस के रिटायर्ड अफसर विजय कुमार (64) के मर्डर केस में पुलिस ने 25 साल की युवती को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया है कि विजय कुमार उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस के दावे के अनुसार 64 साल के विजय कुमार न सिर्फ रंगीन मिजाज थे, बल्कि ब्लैकमेलर भी थे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि विजय कुमार आरोपी युवती की अश्लील क्लिप बनाकर यौन शोषण कर रहा था। युवती के घर में उसकी शादी की बात चली तो अश्लील SMS करके उसे परेशान करने लगा।

    'भाई-बहन' ने किया रिश्तों को तार-तार, अवैध संबंध में पैदा हो गए दो बच्चे!

    विजय कुमार के पास उसका एक वीडियो था। कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया। युवती की शादी हाल ही तय हुई थी। गत बुधवार को विजय ने उसे बुलाया था। युवती ने वीडियो मांगा तो वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। इसी वजह से युवती ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

    लिव इन में रहने वाली खूबसूरत युवती की सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप

    पुलिस की पूछताछ में युवती ने दावा किया है कि बुजुर्ग उसे ब्लैकमेल कर रहा था। युवती का यह भी कहना है कि वह यह सब नौकरी का झांसा देकर करता था। वह युवती को किस तरह-कैसे ब्लैकमेल करता था, इसका खुलासा नहीं हुआ है।

    यहां पर बता दें कि पुलिस ब्लैकमेलिंग की थ्योरी पर भी जांच कर रही थी। पुलिस को आशंका थी कि इस मर्डर के साथ युवती अपने किसी विडियो या राज को हमेशा के लिए दफन करना चाहती थी।

    पढ़ेंः परंपरा के नाम पर यहां लड़कियों को करना पड़ता है ये घिनौना काम

    युवती ने पुरानी जींस पर क्यों पहना टॉप, अब जाकर खुला राज

    उसने कैश और ज्वेलरी छूआ तक भी नहीं। मर्डर करने के बाद वही जींस पहनी रही, जो पहनकर आई थी, लेकिन उसने टॉप चेंज कर लिया था। सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में 10 बजे आते हुए और 12:30 बजे जाते वक्त उसे अलग-अलग टॉप में देखा गया है।

    इस जगह नर्वस थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन, किया ये ‘गलत’ काम

    मर्डर की पूरी प्लानिंग करके आई थी

    सीसीटीवी के मुताबिक,युवती के कंधे पर बैग लटका हुआ था। वह बैग में चाकू के अलावा एक्स्ट्रा टॉप लेकर भी आई थी। उसने विजय कुमार की बॉडी पर चाकू के 10 वार किए। हार्ट और फेफड़े में चाकू के वार होने से उसी वक्त विजय कुमार की मौत हो गई थी। पुलिस को फर्श पर पड़े उनके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं मिला था। वह लेडी विजय कुमार की मौत सुनिश्चित करना चाहती थी, इसीलिए हार्ट में चाकू मारने के बाद उसने गला भी काटा।

    खूबसूरत बीवी व सास के बारे में युवक ने खोला ये सनसनीखेज राज

    मर्डर के बाद वॉश बेसिन में हाथ नहीं धोए

    युवती ने मर्डर के बाद बाथरूम या वॉश बेसिन में हाथ नहीं धोए। माना जा रहा है कि टॉप बदलने की वजह उस पर खून की छींटे पड़ना था।