Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिव इन में रहने वाली खूबसूरत युवती की सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2016 02:15 PM (IST)

    युवती ने शादी तय होने से पहले ही युवक के साथ रहने लगी। इस बीच उसने कई बार युवक से शारीरिक संबंध भी बनाए।

    गुड़गांव (जेएनएन)। एक नामीगिरामी मेट्रोमोनियल साइट पर शादी के लिए इच्छुक लड़कों से शारीरिक संबंध बनाने के लिए ठगी का मामला सामना आया है। ताजा मामले में शादी से पहले युवती अपने मंगेतर के घर में रुकी और शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद मोटी रकम ऐेठने लिए एफआइआर दर्ज करा दी। पूरी जांच के बाद अब मामले का खुलासा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से पहले कई बार बनाए शारीरिक संबंध

    पुलिस की माने तो इस युवती ने गुड़़गांव के युवक को शादी डाट काम के जरिये संपर्क किया था। इसके बाद शादी तय होने से पहले ही युवक के साथ रहने लगी। इस बीच उसने कई बार युवक से शारीरिक संबंध बनाए।

    खूबसूरत बीवी व सास के बारे में युवक ने खोला ये सनसनीखेज राज

    इसी दौरान उसने युवक से कहा, 'तुमने मेरे साथ दुष्कर्म किया है। मुझे मोटी रकम चाहिए वरना मैं पुलिस में मामला दर्ज करा दूंगी।' सदर थाने में करीब 9 माह पहले एक एफआइआर दुष्कर्म की दर्ज कराई थी। उसी मामले में आरोपी पक्ष से 50 हजार रुपये की मांग कर रही थी।

    अजब Rape! युवती ने नाबालिग लड़के से होटल में जबरन बनाए संबंध

    चंडीगढ़ से मुंबई तक युवती ने कई लोगों को ठगा

    पुलिस के माने तो यह युवती कई राज्यों के बहुत से युवाओं को इसी जाल में फंसाकर ठग चुकी है। मुंबई पुलिस के जांच के लिए पूछताछ करने के दौरान यह खुलासा हुआ। जांच के बाद शनिवार रात गुडग़ांव पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया।

    एसीपी सदर धारणा यादव के मुताबिक, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास से चांंदनी नाम की इस युवती को गिरफ्तार किया गया है।

    बाथरूम में नहा रही महिला के साथ की यह घिनौनी करतूत!

    यह है मामला

    साल 2015 में इस युवती ने आइआइटी पास युवक के साथ कुछ दिन लिव इन में रहने के बाद उस पर dlf फेज 2 थाने में रेप की एफआइआर दर्ज कराई थी। आरोपी नेे हाई कोर्ट से जमानत ली हुई है।

    पिछले दिनों इसी युवती ने इसी तरह का एक मामला मुंबई में भी दर्ज कराया। पुलिस की माने तो युवकों से शारीरिक संबंध बनाने के बाद इसी तरह झूठी एफआइआर दर्ज करा लोगोंं से पैसे वसूलती है।

    महिला की porn तस्वीरें खींचकर फेसुबक फ्रेंड कर रहा था ये घिनौना काम