सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोना हुआ और सस्ता, छुआ छह महीने का निचला स्तर

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 07:01 PM (IST)

    दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपए गिरकर 29,000 पर बंद हुआ है। सोने की यह कीमत 6 महीने में सबसे कम है

    Hero Image

    नई दिल्ली: सोने की कीमतों में गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपए गिरकर 29,000 पर बंद हुआ है। सोने की यह कीमत 6 महीने में सबसे कम है। वहीं, चांदी की कीमतें 41,000 रुपए प्रति किलो के नीचे आ गई हैं। गुरुवार को चांदी 735 रुपए की कमजोरी के साथ 40,700 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। कमजोर वैश्विक संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की मांग में भारी कमी को देखते हुए कीमतों में गिरावट यह देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉलर इंडेक्स दस वर्षों के उच्चतम स्तर पर:
    सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक प्रमुख करेंसी की तुलना में डॉलर इंडेक्स बीते दस वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जिस वजह से वैश्विक स्तर पर सोने की मांग में कमजोरी देखी जा रही है। उनके मुताबिक अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाएं बढ़ी हैं। अब सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की खरीदारी में भी गिरावट आई है।

    350 रुपए चढ़ी सोने की कीमतें:
    न्यूयॉर्क में बुधवार को सोना 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1173 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है। वहीं चांदी में 0.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने में 350 रुपए की तेजी आई। तेजी के साथ कीमते क्रमश: 29,000 रुपए और 28,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई हैं। आप को बता दें कि इससे पहले जून के महीने में गोल्ड की कीमत 29,000 रुपए पर आ गई थीं। गिन्नी में 50 रुपए के उछाल के बाद 24,350 रुपए पर बंद हुआ है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें