कालेधन पर एक और चोट, अब सोना रखने की भी सीमा तय
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने उन सभी खबरों को खारिज किया था जिसमे कहा जा रहा था कि जल्द ही सरकार घर में सोना रखने की लिमिट तय कर सकती है।
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद आज वित्त मंत्रालय ने बड़ा एलान किया। इसके मुताबिक अब विवाहित महिला 500 ग्राम तक सोना, अविवाहित महिलाएं 250 ग्राम सोना और पुरुष 100 ग्राम तक सोना अपने पास रख सकेंगे। आपको बता दें कि सरकार की तरफ से दिया गया यह बयान उन अफवाहों पर एक स्पष्टीकरण भर है जिसमें कहा जा रहा था कि सरकार आपके घर पर पड़े सोने पर किसी भी तरह की बंदिश लगाने जा रहा है। यह नियम पहले के जैसा ही है, इसमें कुछ भी नया नहीं है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने उन सभी खबरों को खारिज किया था जिसमेंं कहा जा रहा था कि जल्द ही सरकार घर में सोना रखने की लिमिट तय कर सकती है।
क्या कहा वित्त मंत्रालय ने:
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, “संशोधित आयकर कानून के तहत पुश्तैनी आभूषणों और सोने पर कर नहीं लगाया जाएगा, साथ ही घोषित आय से खरीदे गए सोने पर भी किसी भी प्रकार का कर नहीं लगाया जाएगा। विवाहित महिलाएं 500 ग्राम तक, अविवाहित महिलाएं 250 ग्राम और पुरुषों के पास अगर 100 ग्राम सोना है तो उसको नहीं सीज किया जाएगा।
क्या था सरकार का पूर्व बयान:
इससे पहले वित्त मंत्रालय ने कहा था कि सरकार सोना रखने की व्यक्तिगत सीमा पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगा। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा था,‘लोगों के घरों में सोना रखने पर किसी तरह के प्रतिबंध का कोई प्रस्ताव अभी सरकार के पास नहीं है।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।