Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री की बेटी के प्यार और धोखे की कहानी में नया मोड़, बेडरूम की तस्वीरें मिलीं

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 30 Dec 2016 10:29 PM (IST)

    पूर्व मंत्री की बेटी ने व्यवसायी निखिल प्रियदर्शी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। लेकिन निखिल के मोबाइल में कैद तस्वीरें देखकर पुलिस का मानना है कि दोनों में मधुर संबंध थे।

    पटना [जेएनएन]। पूर्व मंत्री की बेटी ने एक पटना के चर्चित ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में आरोपी व्यवसायी निखिल प्रियदर्शी की परेशानी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।

    पुलिस जांच में इनकी कुछ ऐसी तस्वीरें हाथ लगी है जो इनकी परेशानियों को बढ़ा दिया है। निखिल पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री की बेटी प्रिया (बदला हुआ नाम) ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। लेकिन बरामद तस्वीरें कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के जांच में निखिल के मोबाइल डिटेल्स और सुखद क्षणों की कई तस्वीरों ने जांच कर रही पुलिस टीम के समक्ष बहुत कुछ उगल कर रख दिया है। मोबाइल में कैद तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं कि दोनों के बीच मधुर संबंध थे।

    पुलिस का कहना है कि इन तस्वीरों से निखिल इस बात से इंकार नहीं कर सकते की उनके प्रिया के साथ कोई संबंध नहीं थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ तस्वीरें तो निखिल प्रियदर्शी के बेड रूम की है। सबूत के साथ शिकंजे कसती पुलिस की जांच से अब निखिल की परेशानी बढ़ाती जा रही है।

    जांच में दो नाम आए हैं सामने, हैप्पी आवर के साथी हैं ये

    पुलिस को इस मामले में दो नया नाम सामने आया है। कहा जा रहा है कि ये दोनों निखिल प्रियदर्शी के हैप्पी आवर के साथी रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये ही निखिल और प्रिया के इंतजामात के बड़े मैनेजर थे। पुलिस की माने तो ये दोनों नाम पटना में हैप्पी आवर के दूसरे शौकीनों के बीच कुछ जाना पहचाना नाम भी है।

    पढ़ें - पार्क में प्रेमी के साथ पकड़ी गई पुलिसवाले की बेटी, बोली- बालिग हूं मैं

    निखिल पुलिस के भय से फिलहाल अंडर ग्राउंड हो गया है। वो अपने फेसबुक वॉल पर गलत सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास का भी प्रयास कर रहा है।

    ये है मामला -

    मिस्ड कॉल से हुई दोस्ती

    लड़की के अनुसार बिहटा (पटना) निवासी निखिल प्रियदर्शी से उसकी पहली बातचीत जनवरी 2016 में मोबाइल पर हुई थी। मिस्ड कॉल आने पर पूर्व मंत्री की बेटी ने कॉल किया। तब निखिल ने अपने बारे में पूरी जानकारी दी। इसके बाद लगातार बातचीत होने लगी और दोनों में दोस्ती हो गई। नजदीकियां भी बढ़ती चली गईं।

    पढ़ें - विधवा से ठग लिए 20 हजार रुपये, फिर कमरे में बंद कर की दुष्कर्म की कोशिश

    घर बुलाकर दुष्कर्म की कोशिश

    इसी बीच निखिल ने लड़की को पटना स्थित घर बुलाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। इस बाबत प्रियदर्शी के परिवार वालों से शिकायत करने पर उन लोगों ने धमकी देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।

    चार पर एफआइआर

    पटना के एससी एसटी थाना प्रभारी रामशोभित ने बताया कि इस मामले में निखिल प्रियदर्शी और उसके भाई सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की तांच कर रही है। घटना की बाबत निखिल ने कहा कि उनपर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

    निखिल प्रियदर्शी, एक परिचय

    कारोबारी निखिल प्रियदर्शी मोटर कंपनी महिंद्रा और फोर्ड शोरूम के मालिक हैं। उनके पिता कृष्ण बिहारी प्रसाद रिटायर्ड आइएएस, जबकि जीजा राजीव रंजन एसपी हैं। निखिल ने झारखंड के बीआइटी (सिंदरी) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। निखिल के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इनमें एक करोड़ की जगुआर भी शामिल है। उनके कई हाई प्रोफाइल दोस्त हैं। वे अक्सर देर रात चलने वाली पार्टियां करते हैं।

    निखिल पर पहले भी धोखाधड़ी के आरोप लग चुके हैं। इस सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई है।