Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लवगुरु' मटुकनाथ चौधरी ने छात्राओं संग खूब लगाए ठुमके, देखिए यह अंदाज....

    By Pramod PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 10:09 PM (IST)

    लवगुरु के नाम से मशहूर मटुक नाथ चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे अपने विभाग की छात्राओं संग ठुमके लगा रहे हैं। यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है।

    पटना [वेब डेस्क ]। आपको लवगुरु मटुक नाथ चौधरी याद हैं...? अरे वहीं पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष..। कभी उम्र में तीस साल छोटी छात्रा से प्रेम के लिए चर्चित इस विभागाध्यक्ष ने बीते गुरुवार को पटना विवि के दरभंगा हाऊस में छात्राओं संग घंटों ठुमके लगाए। इसकी वीडियो वायरल हो रही है तो लोगों को लवगुरु के पुराने कारनामे भी याद आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवि का हिंदी विभाग दरभंगा हाउस में ही है। यहां पत्रकारिता के छात्रों संग उन्होंने गुरुवार को जमकर ठुमके लगाए। छात्राओं संग उनके डांस को देखकर उस समय वहां मौजूद लोग भी दांतों तले उंगली दबाते रहे। उम्र और पद का ख्याल किए बिना वे जमकर नाचे। कभी छात्राओं से हाथ मिलाकर तो कभी कूल्हे से कूल्हा टकराकर। उनका साथ विभाग के एक दो शिक्षकों ने भी दिया।

    मटुक नाथ चौधरी अपने कारनामों से बराबर सुर्खियां बटोरते हैं। उम्र में तीस साल छोटी जूली नाम की छात्रा से प्रेम प्रसंग को लेकर वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए थे। वे अब भी लिव इन में हैं।

    कैंप के दौरान दोनों में हुई थी भेंट

    पहली बार क्लासरूम में दोनों की मुलाकात हुई थी। 2004 में मटुकनाथ ने एक कैंप लगाया था, जिसमें जूली भी पहुंची थी। इसी दौरान दोनों में बातचीत शुरू हुई थी। दोनों के बीच फोन पर घंटों बातें भी होती थी।

    मटुक का दावा, जूली ने किया था प्रपोज

    प्रोफेसर की स्टूडेंट रही जूली ने उन्हें प्रपोज किया था। मटुकनाथ के मुताबिक, एक दिन जूली का फोन आया और उसने कहा कि वो मुझे पसंद करती हैं और मुझसे शादी करना चाहती हैं। हालांकि, इसके बाद मटुकनाथ ने जूली को समझाया कि ये पॉसिबल नहीं है। उन्होंने बताया, वे पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। पर धीरे-धीरे मटुक भी जूली से प्यार करने लगे।

    हो रहा है इनकी 'प्रेम पाठशाला' का निर्माण

    60 साल के मटुकनाथ बिहार के भागलपुर में एक 'प्रेम पाठशाला' का निर्माण करवा रह हैं। मटुकनाथ ने बताया कि उनके पटना स्थित घर से उन्हें लगभग 40 हजार रुपए किराया मिलता है, जो गुजारा करने के लिए काफी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट पर वे अबतक 10 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं।

    पढ़ेंः बाप ने पढ़ रही बेटी के कपड़े उतारे और करने लगा एेसी हरकत...

    2006 में शुरू हुई थी मुश्किलें

    जूली के साथ प्रेम-प्रसंग की वजह से 15 जुलाई, 2006 को पटना यूनिवर्सिटी ने मटुकनाथ को बीएन कॉलेज के हिंदी डिपार्टमेंट के रीडर पद से सस्पेंड कर दिया था। बाद में 20 जुलाई, 2009 को उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इतना ही नहीं उनकी लव स्टोरी पूरे देश में चटखारे लेकर सुनाई जाने लगी। उनके खिलाफ कई तरह के आरोप भी लगाए गए। पूरा जमाना उनकी मोहब्बत का दुश्मन बन गया था।

    पत्नी ने पहुंचवा दिया था जेल

    कहते हैं कि इसे लेकर प्रोफ़ेसर के साथ उनके रिश्तेदारों ने मारपीट की, समाज ने उनके ऊपर फब्तियां कसी।मटुकनाथ की पत्नी को जब उनकी लव स्टोरी की खबर लगी तो उन्होंने दोनों को जेल भिजवा दिया था। हालांकि, जेल से छूटने के बाद दोनों की लाइफ सामान्य हो गई और फिलहाल दोनों लिव-इन में हैं।

    पढ़ेंः ऑटो ड्राइवर ने महिला को दिया ऑफर, एक हजार लीजिए, हमें खुश कर दीजिए

    वेलेन्टाइन डे पर जूली को गिफ्ट की थी कार

    मटुकनाथ को काफी साल नौकरी से बर्खास्तगी झेलनी पड़ी थी। हालांकि, 2013 में 13 फरवरी को पटना यूनिवर्सिटी ने मटुकनाथ को पिछले पांच साल के एरियर का 20 लाख रुपए दिया था।उन्होंने उस पैसे से अगले दिन यानी 14 फरवरी को कार खरीद कर जूली को गिफ्ट किया था। मटुक को करीब 16 लाख रुपए मिले थे। चार लाख टैक्स के तौर पर काट लिए गए थे। यह गिफ्ट भी चर्चा में रहा था।

    comedy show banner
    comedy show banner