Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अॉटो ड्राइवर ने महिला को दिया अॉफर - एक हजार लीजिए, हमें खुश कर दीजिए

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 10:11 PM (IST)

    अस्पताल से घर जा रही महिला अॉटो में बैठ गई, जैसे ही कुछ दूर पहुंची कि नशे में चूर अॉटो ड्राइवर ने महिला को कहा कि एक हजार लीजिए और हमें खुश कर दीजिए।

    पटना [वेब डेस्क]। एक अॉटो ड्राइवर ने महिला को चलती अॉटो में अॉफर देते हुए कहा कि ये लीजिए एक हजार रुपये और हमें खु्श कर दीजिए। महिला ने गुस्से से आंखें तरेरी तो वह अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ जबर्दस्ती करने लगा और गंदी बातें करने लगा। यह सुनकर महिला का पारा सातवें आसमान पर चढ गया और वह चिल्लाने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला को चिल्लाता देख अॉटो ड्राइवर और तेज अॉटो भगाने लगा तो महिला चलती अॉटो से अपनी आबरू बचाने के लिए कूद गई। महिला को चोट भी आई लेकिन शुक्र था कि उधर से पुलिस की जीप गुजर रही थी महिला को देखकर पुलिसवालों ने पूछा तो उसने रोते हुए सारी बात बताई।

    35 वर्षीय महिला पूनम देवी ने बताया कि वह छपरा जिले के भेल्दी थाना के गणेश सिंह की पत्नी है और वह अपनी बिमार ननद को देखने सदर अस्पताल जा रही थी जहां उसका इलाज चल रहा है। ननद को देखने के बाद वह बुधवार की शाम अपने घर वापस लौट रही थी।

    शाम के सात बजे थे और वह गांधी चौक से पैदल चलकर नेवाजी टोला पहुंची, जहां ह्वाइट कलर के ऑटो ड्राइवर ने उसे गड़खा ले जाने की बात कही। ऑटो ड्राइवर ने रास्ते में एक और व्यक्ति अपने साथ बैठा लिया। मेहीया गांव के पास दोनों मुझसे कहने लगे कि एक हजार रूपए ले लीजिये और हमे खुश कर दीजिए। इसके बाद दोनों अश्लील हरकत करने लगे। दोनों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी।

    शहाबुद्दीन की बढ़ीं मुश्किलें, सिवान जेल से ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

    दोनों की खराब नियत को देखकर महिला ने गाड़ी रोकने के लिए कहा। लेकिन अॉटो चालक गाड़ी और तेज भगाने लगा। उसके बाद ड्राइवर और उसका साथी ऑटो को फोरलेन में निर्माणाधीन सड़क पर ले जाकर छेड़छानी करने लगे। महिला के अनुसार इज्जत बचाने के लिए वो गाड़ी से कूद गई और हल्ला करने लगी। तभी एक मोटरसाइकिल और थाने की गाड़ी आ गई।

    पढ़ें : बड़कागांव फायरिंग पर लालू का ट्वीट, कहा- कुछ तो बोलिए PM मोदी जी

    पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाकर ऑटो का पीछा करने लगी। ऑटो ड्राइवर गांव की सड़क से होते हुए मेन रोड पर आया और गाड़ी छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने ऑटो चालक को पकड़ लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। गिरफ्तार ड्राइवर का नाम सुनील राय है और फरार युवक का नाम गुड्डू राय है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक की मेडिकल जांच कराई जिसमे शराब पीने की पुष्टि भी हुई है।

    महिला ने इस बाबत थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर करा दी है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है दूसरे की तलाश जारी है।

    comedy show banner
    comedy show banner