Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भोजपुरी एक्टर की लव स्टोरी के खूब हैं चर्चे, जानिए मामला

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2016 10:40 PM (IST)

    पटना फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी फिल्म 'होगी प्यार की जीत' विशेष आकर्षण रहेगी। खेसारी लाल व स्वीटी छाबड़ा की इस लव स्टोरी का दर्शक इंतजार कर रहे हैं।

    पटना [जेएनएन]। आज से आरंभ पटना फिल्म फेस्टिवल में कई नेशनल, रीजनल और इंटरनेशनल फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इनमें भोजपुरी ब्लॉकबस्टर 'होगी प्यार की जीत' भी शामिल है। सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और स्वीटी छाबड़ा अभिनीत व राहुल कपूर द्वारा बनाई गयी इस 'लव स्टोरी' को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव की लव स्टोरी

    फिल्म एक गांव पर आधारित लव स्टोरी है। इसमें दिखाया गया है कि दो प्यार करने वालों को अपने प्यार की खातिर किस तरह जमाने की ठोकर सहन करनी पड़ती है। अंतत: प्यार की जीत होती है। खेसारी लाल यादव को उनका प्यार दूसरा जन्म लेने के बाद आखिर हासिल हो ही जाता है।

    पटना फिल्मोत्सव में आज से सितारों की धूम, भोजपुरी फिल्मों का भी तड़का

    इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू करने वाले इश्तियाक़ शेख ‘बंटी’ ने कहा कि यह एक मनोरंजक और पारिवारिक फिल्म है। फिल्म में अश्लीलता नहीं है।

    पीएम मोदी की बड़ी फैन है यह हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस, राजपाल संग रोमांस के चर्चे

    इन्होंने निभाए किरदार

    फिल्म के मुख्य किरदार में खेसारी लाल यादव और स्वीटी छाबड़ा हैं। उनके साथ अवधेश मिश्रा, राजन मोदी, ब्रजेश त्रिपाठी, अयाज खान, अनूप अरोड़ा, मनोज टाइगर, किरण यादव, संतोष श्रीवास्तव, कृष्णा कुमार, पंकज तिवारी, उजैर खान, पल्लवी कोली, अपर्णा पाठक, नीलम पांडेय, इला पांडेय, महेश आचार्य, प्रमोद, इरफान व संतोष पहलवान प्रमुख किरदारों में हैं।

    भोजपुरी की यह हिट फिल्म दर्शकों को फिल्म फेस्टिवल तक खींच लाएगी, यह उम्मीद की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner