Move to Jagran APP

BPSC Teacher Paper Leak : पेपर लीक मामले में कोर्ट का आदेश- रिमांड पर लिए जाए उज्जैन से गिरफ्तार पांच आरोपित

BPSC Teacher Paper Leak मामले में उज्जैन से गिरफ्तार पांच आरोपितों को पुलिस रिमांड पर देने का आदेश मिला है। आर्थिक अपराध की विशेष अदालत की न्यायाधीश सारिका बहेलिया की अदालत ने आर्थिक अपराध इकाई को दो दिनों के लिए रिमांड पर देने का आदेश जेल अधीक्षक को दिया है। इस मामले में बिहार-झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी कर 266 लोगों को किया था गिरफ्तार

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Published: Fri, 26 Apr 2024 07:50 AM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 07:50 AM (IST)
प्रश्नपत्र लीक मामले में उज्जैन से गिरफ्तार पांच आरोपितों को पुलिस रिमांड पर देने का आदेश

जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Teacher Paper Leak : बीपीएससी द्वारा आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध की विशेष अदालत की न्यायाधीश सारिका बहेलिया की अदालत ने उज्जैन से गिरफ्तार पांच आरोपितों को पूछताछ के लिए आर्थिक अपराध इकाई को दो दिनों के लिए रिमांड पर देने का आदेश जेल अधीक्षक को दिया है।

loksabha election banner

रिमांड पर लिए जाएंगे आरोपित

इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने अदालत में आवेदन देकर एक सप्ताह के लिए रिमांड पर देने का अनुरोध किया था।

अदालत ने मामले में आरोपित उज्जैन से गिरफ्तार किए गए पांच सेटर शिवकुमार उर्फ डा. शिवकुमार, प्रदीप कुमार, बल्ली उर्फ संदीप, तेजस्वी कुमार और सौम्या कुमार को दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है।

छापामारी कर 266 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

यह मामला बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र के लीक होने से संबंधित है। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई पटना ने बिहार और झारखंड के विभिन्न जगहों पर कई दिनों तक छापामारी कर 266 लोगों को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार लोगों के पास से भारी मात्रा में प्रश्न पत्र एवं अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त करने का दावा किया गया है। इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई ने 16 मार्च 2024 को थाना कांड संख्या 6/2024 दर्ज किया है।

मामला आईपीसी की धारा 420,467,468,471,120 बी, 34 और बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 तथा 10 तथा इनफारमेशन टेक्नोलाजी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: 

KK Pathak: शिक्षक नहीं, इस बार अधिकारी ही फंस गए! केके पाठक के ऑर्डर से Salary पर चला चाबुक

Bihar News: हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा पटना साहिब स्टेशन, जल्द लगाए जाएंगे एक्सीलेटर और लिफ्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.