Move to Jagran APP

बिहार की होली: मुखौटों के बाजार में राजनेताओं और कार्टून कैरेक्टरों का दबदबा, पढ़ें किसकी कितनी है कीमत

Holi 2024 होली के अब बस चंद दिन और बचे हैं। बाजारें रंग मिठाइयों कपड़ों और मुखौंटों से सज गई हैं। मुखौंटों के बाजार में राजनेताओं व कार्टून कैरेक्टरों का दबदबा दिख रहा है। फैंसी टोपी का भी जलवा बरकरार है। त्योहार से रंगीन हुए टोपी बाजार में अमेरिकन टोपी रबड़ टोपी मल्टी टोपी नवाब टोपी व कपड़ा टोपी के साथ एक दर्जन टोपियों के प्रकार हैं।

By anil kumar Edited By: Arijita Sen Published: Thu, 21 Mar 2024 03:28 PM (IST)Updated: Thu, 21 Mar 2024 04:20 PM (IST)
मुखौटों के बाजार में राजनेताओं व कार्टून कैरेक्टरों का दबदबा।

जागरण संवाददाता, पटना। Holi 2024 : होली को लेकर सजे बाजार में नमो व योगी के साथ राजनेताओं के मुखौटों और कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम, मिक्की माउस, ड्रैकूला, भूत-प्रेत व देवताओं की आकृतियों का मुखौटा बाजार में उपलब्ध है। इसके खरीदार अधिक हैं।

loksabha election banner

बाजार में मलिंगा, कैक्टरीना, साधु-संत, हिरोइन के स्टाइल के बाल, मुर्गा बाल व लड़की बाल के साथ पंजाबी दाढ़ी जटा व जोकर शैली के कृत्रिम बाल उपलब्ध है। कारोबार से जुड़े सैयद नैय्यर इकबाल, नन्हकी मिश्र ने बताया कि थोक मंडी में बाल, टोपी व मुखौटे बिक्री के लिए दिल्ली, कोलकाता व मुंबई से आता है।

फैंसी टोपी का होगा जलवा

त्योहार से रंगीन हुए टोपी बाजार में अमेरिकन टोपी, रबड़ टोपी, मल्टी टोपी, नवाब टोपी व कपड़ा टोपी के साथ एक दर्जन टोपियों के प्रकार हैं। जिस पर ग्राहकों की खरीदारी का जादू चल निकला है। मंडी से चौक-चौराहों पर आबाद होने वाली दुकानों तक पहुंच गया है।

कारोबारी राजकुमार चंद्रवंशी, प्रीतम की मानें तो दिल्ली, राजस्थान व कोलकाता से आये फैंसी व डिजाइनर टोपियों का दबदबा कायम है। ऐसे में दूसरे प्रांतों से आयी फैंसी टोपियों की वजह से पटना सिटी के टोपियों को तरजीह नहीं मिल पा रही है।

सिटी के टोपी उद्योग प्रतिस्पर्धा झेलने की स्थिति में कारोबारियों ने निर्माण का स्वरूप बदल डिजाइनर टोपियां बना रहे है। कूट व कागज का इस्तेमाल कर कारीगर डिजाइनर टोपियों का निर्माण कर रहे हैं।

खरीदारों को भा रहा है। बाजार में टोपी कपड़ा का 110 रुपये से लेकर 850 रुपये प्रति दर्जन और डिजाइनर टोपी 50 रुपये से लेकर 450 रुपये के बीच प्रति पीस के दर पर उपलब्ध हुई है।

कीमतों पर एक नजर

  • नमो का मुखौटा : 150 से 200 रुपये
  • मुखौटा : 25 से 150 रुपये
  • कैरेक्टर बाल: 120 से 250 रुपये
  • हेयर स्टाइल : 70 से 150 रुपये
  • बाल : 50 से 80 रुपये
  • मुर्गा बाल : 80 से 150 रुपये
  • लड़की बाल : 60 से 100 रुपये
  • नंदिनी बाल : 100 से 140 रुपये
  • साधु संत की जटा : 40 से 100 रुपये

यह भी पढ़ें

Ahmedabad to Patna Train: अहमदाबाद से पटना की इस ट्रेन में सीटें अब भी हैं खाली, लिस्‍ट देख फटाफट कराए रिजर्वेशन

Bihar News: प्रारंभिक विद्यालयों में 25 मार्च की परीक्षा अब 30 मार्च को होगी, राजभवन में आज होगी कुलपतियों की बैठक

Holi 2024: होली पर विमान किराया हुआ दोगुना, इन ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लिस्ट; पढ़ें पूरी डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.