Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुलिस परीक्षा से पहले कानपुर में पकड़ा गया साल्वर गैंग

    By Edited By:
    Updated: Sun, 14 Dec 2014 10:29 AM (IST)

    लखनऊ। प्रदेश के महानगरों में आज शुरू पुलिस भर्ती परीक्षा को दागदार करने की तैयारी कल ही कर ली गई थी,

    लखनऊ। प्रदेश के महानगरों में आज शुरू पुलिस भर्ती परीक्षा को दागदार करने की तैयारी कल ही कर ली गई थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता से कानपुर में साल्वरों की टीम को पकड़ लिया गया। कल देर रात साल्वरों की मौजूदगी की भनक लगते ही कानपुर के आईजी आशुतोष पांडेय की स्पेशल टीम ने काकादेव व कल्याणपुर के अलावा कई स्थानों पर छापा मारकर बड़ी संख्या में परीक्षा से संबंधित फर्जी अभिलेखों का जखीरा बरामद किया है। कैफे और स्टूडियो संचालक को गिरफ्तार करने के साथ आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापमं की तरह कानपुर में साल्वर गैंग की सरगर्मियों की सूचना मिलने के बाद आईजी ने देर रात ही अपनी स्पेशल टीम के साथ बैठक की और छापामारी की रणनीति तैयार की। टास्क को अंजाम तक पहुंचाने को आईजी ने कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा। सबसे पहले उनकी स्पेशल टीम ने काकादेव में बाला जी साइबर कैफे पर धावा बोला। यहां से कल्याणपुर निवासी कैफे संचालक विवेक निगम को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पालीटेक्निक चौराहे के पास से नव दुर्गा फोटो स्टूडियो पर भी फोर्स पहुंचा वहां से मालिक धीरज को गिरफ्तार किया। बड़ी संख्या में पुलिस परीक्षा में शामिल होने वाले लोगों के प्रवेश पत्र, मोहर व पुलिस की आईडी बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर मौजूद आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया। टीम ने यहां से कंप्यूटर हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन व जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिये। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों से पूछताछ के आधार पर कई स्थानों पर छापेमारी कर रही थी। आईजी ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वरों के बैठने की सूचना मिल रही थी, लेकिन जागरण टीम ने अभिलेख हासिल कर पुलिस की कार्रवाई को आसान बना दिया। पूरे गिरोह को पकड़ा जायेगा और खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।