Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली कफ सिरप मामले में WHO ने भारत से मांगी मदद, नेचुरकोल्ड ब्रांड के कफ सिरप को लेकर चेतावनी जारी

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Fri, 21 Jul 2023 01:28 AM (IST)

    नकली कफ सिरप मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारतीय अधिकारियों से मदद मांगी है। इस कफ सिरप को पीने से कैमरून में बच्चों की मौत हो गई थी। इस कफ सिरप को बनाने वाली कंपनी का पता लगाने के लिए डब्ल्यूएचओ जांच कर रहा है। इस बीच डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को नेचुरकोल्ड ब्रांड की कफ सिरप को लेकर चेतावनी जारी की।

    Hero Image
    नकली कफ सिरप मामले में WHO ने भारत से मांगी मदद

    लंदन, रायटर: नकली कफ सिरप मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारतीय अधिकारियों से मदद मांगी है। इस कफ सिरप को पीने से कैमरून में बच्चों की मौत हो गई थी। इस कफ सिरप को बनाने वाली कंपनी का पता लगाने के लिए डब्ल्यूएचओ जांच कर रहा है। इस बीच डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को नेचुरकोल्ड ब्रांड की कफ सिरप को लेकर चेतावनी जारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दवा पीने से छह बच्चों की मौत

    बताया जाता है कि कैमरून में इस दवा को पीने से छह बच्चों की मौत हो गई थी। इस सिरप में अधिक मात्रा में विषैला डायथिलीन ग्लाइकोल पाया गया। आरोप है कि नेचरकोल्ड को ब्रिटेन की कंपनी फ्रैकेन इंटरनेशनल ने बनाया है। लेकिन ब्रिटेन ने डब्ल्यूएचओ को बताया कि ऐसी कोई कंपनी वहां नहीं है।

    कंपनी का पता लगाने में मदद करें

    डब्ल्यूएचओ ने भारत के नियामक से अनुरोध किया है कि वह नेचुरकोल्ड कफ सिरप बनाने से जुड़ी कंपनी का पता लगाने में उसकी मदद करे। इस बारे में अन्य देशों से भी संपर्क किया गया है।