Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UK Hindu Temple: ब्रिटेन के स्मेथविक में दुर्गा मंदिर के बाहर हिंसक प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने लगाए धार्मिक नारे

    By Sonu GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 04:12 PM (IST)

    ब्रिटेन के स्मेथविक में दुर्गा भवन मंदिर के बाहर मंगलवार को भीड़ ने हिंसक प्रदर्शन किया। हिंसक में शामिल प्रदर्शनकारियों ने मंदिर के दिवार पर भी चढ़ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सामूहिक रूप से धार्मिक नारे भी लगाए।

    Hero Image
    ब्रिटेन में हिंदू मंदिर के बाहर हिंसक प्रदर्शन। (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)

    लंदन, एएनआइ। ब्रिटेन के स्मेथविक में दुर्गा भवन मंदिर के बाहर मंगलवार को भीड़ ने हिंसक प्रदर्शन किया। हिंसक में शामिल प्रदर्शनकारियों ने मंदिर के दिवार पर भी चढ़ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सामूहिक रूप से धार्मिक नारे भी लगाए। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ को स्पान लेन (Spon Lane) स्थित दुर्गा भवन केंद्र की ओर बढ़ते देखा जा सकता है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने धार्मिक नारे भी लगाए। हालांकि पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस विरोध के बारे में हमें जानकारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैंडवेल पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

    सैंडवेल पुलिस ने ट्वीट किया जिसमें कहा, 'आज यानी 20 सितंबर को वेस्ट ब्रोमविच (West Bromwich) में होने वाले सुनियोजित विरोध के बारे में हमें जानकारी है। हम समझते हैं कि यह स्पान लेन में मंदिर में एक स्पीकर के बारे में चिंताओं के संबंध में है। हालांकि हम सूचित कर रहे हैं कि इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।'

    पहले भी हुई थी हिंसा

    मालूम हो कि इससे पहले भी ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में पाकिस्तानी संगठित गिरोह ने हिंदू समुदायों के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद शहर के पूर्वी हिस्से में हिंसा और अव्यवस्था फैल गई थी। लंदन में भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा की और हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

    भारतीय उच्चायोग ने की थी हिंसा की निंदा 

    भारतीय उच्चायोग ने कहा, 'हम लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा और हिंदू धर्म के प्रतीकों और परिसरों की तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं। हमने ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ इस मामले को गंभीरता से उठाया है और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हम अधिकारियों से प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की है।'

    भारत के पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद शुरू हुई हिंसा

    मालूम हो कि एशिया कप टी20 मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी। मैच जीतने के बाद 28 अगस्त को हिंसा का सिलसिला शुरू हो गया था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को लीसेस्टरशायर में युवकों के समूहों के बीच झड़प हो गई थी। लीसेस्टरशायर पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में 47 गिरफ्तारियां हुई है।

    यह भी पढ़ें- पुतिन ने 3 लाख सैनिक जुटाने का दिया आदेश, यूक्रेन के चार हिस्सों को मिलाने की है तैयारी

    यह भी पढ़ें- रानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि देने के बाद हांगकांग का एक व्यक्ति गिरफ्तार