Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'आप मेरा अपमान...', ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान जमकर हुआ हंगामा; भीड़ ने पूछे तीखे सवाल

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 07:45 AM (IST)

    ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में भाषण देने पहुंची ममता बनर्जी का स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया-यूके के छात्र नेताओं ने विरोध किया और उनके भाषण के दौरान जमकर हंगामा किया। इस दौरान दर्शकों ने ममता से आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दे पर भी सवाल किए। ममता बनर्जी ने भीड़ से कहा कि वो उन्हें बोलने का मौका दें।

    Hero Image
    ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में भाषण देने पहुंची थी, जब वो भाषण दे रही थीं तो उस वक्त काफी हंगामा हुआ। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के छात्र नेताओं ने 'गो बैक' के नारे लगाए और आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दे पर सवाल किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता बनर्जी का जवाब

    छात्रों के हंगामे के बीच ममता बनर्जी ने कहा कि आरजी कर का मामला अदालत में है और यह केस केंद्र सरकार के पास है। इसलिए इस मसले पर राजनीति न करें। आप मेरे राज्य में आकर राजनीति कर सकते हैं, यहां नहीं। क्योंकि, यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है?

    इस दौरान ममता बनर्जी ने भीड़ की तरफ एक तस्वीर भी दिखाई और कहा, देखिए कैसे मुझे मारने की कोशिश की गई थी। इसके अलावा जब ममता ये बता रही थीं कि बंगाल में करोड़ों के निवेश के प्रस्ताव आए हैं, तो एक छात्र ने उनसे विशेष निवेशों के नाम बताने को कह दिया, लेकिन  कुछ छात्रों ने उसे चुप करा दिया और कहा कि यह कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं है।

    'आप मेरा नहीं, संस्थान का अपमान कर रहे हैं'

    ममता बनर्जी ने हंगामे के बीच कहा कि मुझे बोलने का मौका दें। उन्होंने कहा, "आप मुझे बोलने दें, यह आप मेरा नहीं अपने संस्थान का अपमान कर रहे हैं। ये लोग हर जगह ऐसा करते हैं, जहां भी मैं जाती हूं। मैं हर धर्म का समर्थन करती हूं। आप लोग जो कर रहे हैं ये सही नहीं है।"

    जब कुछ दर्शकों ने 'गो अवे' का नारा लगाया तो ममता बनर्जी ने कहा, "दीदी को कोई फर्क नहीं पड़ता। दीदी साल में दो बार आएगी और रॉयल बंगाल टाइगर्स की तरह लड़ेगी। अगर आप कहेंगे तो मैं आपके कपड़े धो दूंगी, खाना बना दूंगी। लेकिन, कोई अगर झुकाने की कोशिश करेगा या मजबूर करेगा, तो मैं नहीं झुकने वाली हूं। मैं केवल जनता के सामने सिर झुकाऊंगी"

    SFI-UK ने ली हंगामे की जिम्मेदारी

    बता दें, इस विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया- यूके (SFI-UK) ने ली है। संगठन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "हम पश्चिम बंगाल के छात्रों और श्रमिक वर्ग के समर्थन में ममता बनर्जी और टीएमसी के भ्रष्ट और अलोकतांत्रिक शासन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।"

    सफेद साड़ी, काला कोट और चप्पल... लंदन की सड़कों पर जॉगिंग करती नजर आईं ममता बनर्जी; देखें वीडियो