Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन का इंपीरियल कालेज भारतीय छात्रों को देगा स्कॉलरशिप, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताई खुशी

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 10:23 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लंदन में इंपीरियल कालेज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत कालेज अगले तीन वर्षों में 30 छात्रों को स्कॉलरशिप देगा जिसमें आधी स्कॉलरशिप महिला स्कॉलर्स के लिए आरक्षित होगी।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र ने लंदन में इंपीरियल कालेज का किया दौरा

    लंदन, एएनआई। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने लंदन में इंपीरियल कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान इंपीरियल कॉलेज ने घोषणा की कि वह भारतीय मास्टर्स छात्रों के लिए एक नया छात्रवृत्ति कार्यक्रम 'फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप' शुरू कर रहा है। इस कार्यक्रम के तहत अगले तीन वर्षों में 30 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, जिसमें आधी स्कॉलरशिप महिला स्कॉलर्स के लिए आरक्षित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ''कालेज में हमारे छात्रों की अच्छी खासी संख्या है''

    जितेंद्र सिंह ने कहा, ''मुझे बहुत खुशी है कि इस प्रतिष्ठित कालेज में हमारे छात्रों की अच्छी खासी संख्या है। पिछले 8-9 वर्षों में प्रधानमंत्री कुछ बेहतरीन निर्णय लिए हैं, जिससे छात्र बहुत उत्साहित हैं।''

    'भारतीय छात्रों के लिए कालेज ने घोषित की छात्रवृत्ति'

    केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि आज मुझे गर्व है कि कॉलेज ने भारतीय छात्रों के लिए 400,000 पाउंड की छात्रवृत्ति की घोषणा की। यह छात्रवृत्ति भारतीय छात्राओं के लिए भी है।

    comedy show banner