Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन के स्कूलों में AI से 'नकलची' बन रहे छात्र, 77 फीसदी बच्चे कर रहे इस्तेमाल; जानिए क्यों चौंका रही ये रिपोर्ट

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 04:10 PM (IST)

    UK school Students अब एआई का इस्तेमाल स्कूलों में भी होने लगा है इसका उदाहरण ब्रिटेन है। वहां के स्कूलों में एआई का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। हालांकि ...और पढ़ें

    Hero Image
    UK school Students ब्रिटेन के छात्रों को भाया एआई।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। UK school Students दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। किसी भी डाटा को इकट्ठा करना हो, बड़ा टास्क हो या कोई सवाल का जवाब पाना हो, एआई उसमें बेहतरीन तरीके से मदद करता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एआई का इस्तेमाल स्कूलों में भी होने लगा है, इसका उदाहरण ब्रिटेन है। वहां के स्कूलों में एआई का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। हालांकि, स्कूलों में एआई के इस्तेमाल का नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं, जिसको लेकर एक रिपोर्ट भी सामने आई है।

    AI पर रिपोर्ट में क्या?

    • एआई पर ज्यादा निर्भरता छात्रों के बौद्धिक क्षमता और शैक्षिक योग्यता को नुकसान पहुंचा सकती है।
    • रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि बच्चे धड़ल्ले से एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनकी विचारक क्षमता पर भी असर पड़ सकता है।
    • नेशनल लिटरेसी ट्रस्ट ने ब्रिटेन के बच्चों और शिक्षकों पर सर्वे किया है, जिसके अनुसार प्रौद्योगिकी में हाल के विकास ने बच्चों के जीवन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रभाव को तेज कर दिया है।
    • 13 से 18 वर्ष के हर 4 में से तीन (77.1%) बच्चे जनरेटिव AI का उपयोग कर रहे हैं, जो 2023 में 5 में से 2 (37.1%) था। 

    बच्चों को AI से क्या फायदा-नुकसान?

    सर्वे के अनुसार, अधिकांश बच्चे AI का इस्तेमाल नए विचारों को पाने के लिए करते हैं, जो काफी अच्छा भी है। वहीं, कुछ नया समझने या नई चीजें सीखने में भी इन्हें मदद मिली है। इसके अलावा, 5 में से 2 (39.6%) ने कहा कि इससे उन्हें लिखने में मदद मिली और 4 में से 1 (23.2%) ने महसूस किया कि इससे उन्हें पढ़ने में मदद मिली।

    नकलची बन रहे बच्चे

    • 5 में से 1 छात्र यानी लगभग 21 फीसद बच्चों ने कहा कि वे आमतौर पर वही कॉपी करते हैं जो AI से मिलता है। 
    • 5 में से 1 छात्र ने बिना परखे ही AI का इस्तेमाल भी करते हैं।

    शिक्षकों ने AI के उपयोग पर क्या कहा?

    जनरेटिव AI का उपयोग करने वाले शिक्षकों की भी संख्या में इजाफा हुआ है। 2023 में जो 31 फीसद शिक्षक एआई का इस्तेमाल करते थे अब 2024 तक 47.7 फीसद हो गए हैं। 

    हालांकि, शिक्षकों का AI का इस्तेमाल करने और छात्रों द्वारा सीखने के लिए उपयोग करने को लेकर दृष्टिकोण अलग-अलग है।

    शिक्षकों ने महसूस किया कि जनरेटिव AI उनके छात्रों के लिए अच्छे लेखन का मॉडल हो सकता है, लेकिन इसका बच्चों के लेखन कौशल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है।

    कितने लोगों पर किया गया सर्वे?

    ये रिपोर्ट वार्षिक साक्षरता सर्वेक्षणों में शामिल जनरेटिव AI से संबंधित प्रश्नों पर आधारित है। ये जनरेटिव AI का उपयोग करने के बारे में बच्चों, युवाओं और शिक्षकों के दृष्टिकोण, व्यवहार और आत्मविश्वास का पता लगाती हैं। 

    इस सर्वेक्षण में 53,169 बच्चों और युवाओं ने जनरेटिव AI के बारे में सवालों के जवाब दिए। रिपोर्ट 13 से 18 वर्ष की आयु के 15,830 युवाओं और ब्रिटेन के स्कूलों के 1228 शिक्षकों के जवाबों पर केंद्रित हैं।

    सोर्सः नैशनल लिटरेसी ट्रस्ट के सर्वे के इनपुट के अनुसार।