ब्रिटेन में 11 लाख डॉलर में बिका राजकुमारी डायना का स्वेटर, नीलामी में टूट गए सारे रिकॉर्ड
Princess Diana Sweater राजकुमारी डायना द्वारा पहना गया लाल रंग का ब्लैक शीप स्वेटर 11 लाख डालर (नौ करोड़ रुपये से अधिक) में बिका है। इस स्वेटर पर कई सफेद भेड़ों के बीच एक काली भेड़ की तस्वीर बनी हुई है। सोथबी की ऑनलाइन फैशन आइकान बिक्री में एक अज्ञात बोली लगाने वाले शख्स की ओर से इसे खरीदा गया है।

लंदन, एपी। राजकुमारी डायना द्वारा पहना गया लाल रंग का ब्लैक शीप स्वेटर 11 लाख डॉलर (नौ करोड़ रुपये से अधिक) में बिका है। इस स्वेटर पर कई सफेद भेड़ों के बीच एक काली भेड़ की तस्वीर बनी हुई है। सोथबी की ऑनलाइन फैशन आइकान बिक्री में एक अज्ञात बोली लगाने वाले शख्स की ओर से इसे खरीदा गया है।
यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Rishi Sunak को कितना जानते हैं आप? पढ़ाई में हमेशा रहे अव्वल
नीलामी में टूटे सारे रिकॉर्ड
बता दें कि बिक्री ने स्वेटर के लिए मौजूदा नीलामी रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। इससे पहले कर्ट कोबेन के हरे कार्डिगन के लिए 2019 में 334,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया था।
स्वेटर का शुरुआती कीमत 50 हजार डॉलर
बिक्री की शुरुआत में स्वेटर की कीमत 50,000 अमेरिकी डॉलर से 80,000 अमेरिकी डॉलर के बीच लगाई थी। अंत में इसकी कीमत 11 लाख अमेरिकी डॉलर हो गई। डायना की यादगार से जुड़ी चीजों की बिक्री का पिछला रिकॉर्ड जनवरी में सोथबी द्वारा बेचे गए विक्टर एडेलस्टीन द्वारा डिजाइन किए गए गाउन के लिए 604,800 अमेरिकी डॉलर का था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।