Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UK PM Race: चौथे दौर की वोटिंग में भी Rishi Sunak सबसे आगे, एक और हुआ रेस से बाहर

    UK PM Race News कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता और ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों में से एक ऋषि सुनक मंगलवार को अगले दौर के मतदान में भी शीर्ष पर रहे। केमी बादेनोच दौड़ से बाहर होने वाले नवीनतम उम्मीदवार बने।

    By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2022 10:19 PM (IST)
    Hero Image
    कंजरवेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों में से एक ऋषि सुनक

    लंदन, एजेंसी। कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता और ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों में से एक ऋषि सुनक मंगलवार को अगले दौर के मतदान में भी शीर्ष पर रहे। केमी बादेनोच दौड़ से बाहर होने वाले नवीनतम उम्मीदवार बने। भारतीय मूल के 42 वर्षीय सुनक को चौथे दौर के मतदान में 118 वोट मिले, जो कंजरवेटिव पार्टी के एक तिहाई सांसदों के करीब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश पीएम पद की दौड़ में निकटतम प्रतिद्वंद्वी पेनी दे रहीं टक्कर

    सुनक ने सोमवार को हुए तीसरे दौर की वोटिंग में 115 वोट मिले थे। चौथे दौर में उनकी निकटम प्रतिद्वंद्वी वाणिज्य मंत्री पेनी मार्डोट को 92 वोट मिले जबकि तीसरे दौर में 82 वोट मिले थे। चौथे दौर में विदेश मंत्री लिज ट्रस को 86 और केमी बादेनोच को 59 वोट मिले। इस दौर में सबसे कम वोट पाकर केमी दौड़ से बाहर हो गए। अंतिम दो उम्मीदवारों के नाम बुधवार को पांचवें दौर के मतदान के बाद तय होंगे। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी है।

    विजेता की घोषणा के लिए अगस्त के अंत में वोटों की गिनती

    इसके बाद टोरी पार्टी के सदस्य जो लगभग एक लाख 60 हजार हैं, बाकी बचे दो प्रत्याशियों में से किसी एक को पीएम पद के लिए चुनने को मतदान करेंगे। पांच सितंबर तक विजेता की घोषणा के लिए अगस्त के अंत में वोटों की गिनती की जाएगी। जिसमें 10 डाउनिंग स्ट्रीट के नए पदाधिकारी का निर्णय होगा। नए प्रधानमंत्री को सात सितंबर को हाउस आफ कामंस को संबोधित करना होगा। सुनक अगर जीतते हैं तो वे बोरिस जानसन के स्थान पर ब्रिटेन के पीएम बनेंगे।