UK PM Race:ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के मुकाबले में उलटफेर, ताजा सर्वे में ऋषि सुनक पर भारी पड़ रहीं लिज ट्रस
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद पाने के मुकाबले में विदेश मंत्री लिज ट्रस आगे निकलती दिखाई दे रही हैं। उनका मुकाबला भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक से है। परिणाम तो पांच सितंबर को सार्वजनिक होगा लेकिन ताजा सर्वे रिपोर्ट लिज की जीत की ओर संकेत करती है।
लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद पाने के मुकाबले में विदेश मंत्री लिज ट्रस आगे निकलती दिखाई दे रही हैं। उनका मुकाबला भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक से है। मुकाबले का परिणाम तो पांच सितंबर को सार्वजनिक होगा लेकिन ताजा सर्वे रिपोर्ट लिज की जीत की ओर संकेत करती है। हालांकि इससे पूर्व की एक सर्वे रिपोर्ट में ऋषि को लिज के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय बताया गया था। दांव लगाने के लिए ख्यात फर्म स्मार्केट्स के अनुसार सुनक के अगला प्रधानमंत्री बनने के आसार 10 प्रतिशत हैं जबकि लिज के करीब 90 प्रतिशत।
इससे पहले के सर्वे में ऋषि थे आगे
लिज ट्रस ने हाल ही में कहा था कि वह तेल और गैस कंपनियों पर कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाएंगी। इसका सीधा मतलब है कि आम जनता पर महंगाई का बोझ नहीं बढ़ेगा। माना जा रहा है कि इसे कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों और आम जनता ने सकारात्मक ढंग से लिया है। दोनों प्रत्याशियों के बीच राष्ट्रव्यापी 12 बहस होनी हैं। इनमें से पहली गुरुवार को लीड्स में होगी। दोनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इन बहस में होगा। ये बहस कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के समक्ष होंगी और यही सदस्य दोनों प्रत्याशियों को वोट देंगे। उन्हीं के वोटों के आधार पर ऋषि और लिज की जीत-हार तय होगी। सूत्रों के अनुसार सुनक को अपनी महंगी लाइफ स्टाइल और कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जानसन का साथ छोड़ने के लिए तीखे प्रश्नों का सामना करना पड़ रहा है। कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच उन्हें लगातार इनका जवाब देना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।