Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन में अपराधी अब नहीं जा पाएंगे पब; स्पोर्ट्स और सिंगिंग कार्यक्रम में भी लगेगा बैन; नकेल कसने की तैयारी में सरकार

    ब्रिटेन ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नए दंडात्मक अधिकारों की घोषणा की है जिसके तहत उन्हें पब संगीत समारोहों और खेल आयोजनों में जाने से रोका जाएगा। अपराधियों की स्वतंत्रता को सीमित किया जाएगा जिसमें ड्राइविंग सीमा और यात्रा प्रतिबंध शामिल हैं। इन उपायों का उद्देश्य अपराध को कम करना और अपराधियों को सही रास्ते पर लाना है।

    By Digital Desk Edited By: Deepak Gupta Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    ब्रिटेन में अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नए दंडात्मक अधिकारों के तहत, अपराधियों को पब, संगीत समारोहों और खेल, मैचों में शामिल होने से रोका जाएगा। इन दंडात्मक अधिकारों से दंड का दायरा और व्यापक हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए उपायों के तहत, देश के जज अपराधियों की स्वतंत्रता को सीमित कर सकेंगे और उन्हें ड्राइविंग सीमा, यात्रा प्रतिबंध और प्रतिबंध क्षेत्रों में सीमित कर सकेंगे। नए उपायों के तहत, उन्हें विशिष्ट क्षेत्रों से दूर रखा जाएगा।

    दोबारा अपराध रोकना मकसद

    मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस ने कहा कि ये बदलाव कम्यूनिटी पनिशमेंट को और सख्त बनाएंगे जिससे दोबारा अपराध करने से रोका जा सके और अपराधियों को फिर से सीधे रास्ते पर लाया जा सके।

    सजा का दायरा बढ़ेगा

    ब्रिटेन की न्याय सचिव शबाना महमूद ने कहा, "जजों के लिए उपलब्ध सजा का दायरा बढ़ाना अपराध कम करने और सड़कों को सुरक्षित बनाने की हमारी परिवर्तन योजना का हिस्सा है। जब अपराधी समाज के नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो उन्हें सजा दी जानी चाहिए।"

    सजा काट रहे लोगों की स्वतंत्रता पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इन नई सजाओं का मकसद सभी अपराधियों को यह याद दिलाना है कि इस सरकार में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है।

    अपराधियों का होगा ड्रग टेस्ट

    उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने वाले और प्रोबेशन सर्विस की निगरानी में आने वाले अपराधियों को भी इसी तरह के प्रतिबंधों और अनिवार्य ड्रग परीक्षण व्यवस्था का सामना करना पड़ेगा। भविष्य में, न केवल ड्रग्स के सेवन के इतिहास वाले अपराधियों को, बल्कि उन अपराधियों को भी इस जांच का सामना करना पड़ेगा जिनकी नशीली दवाओं की आदत नहीं है।

    नियम तोड़ने वालों को होगी जेल

    नियम तोड़ने वाले अपराधियों को उनकी सजा के आधार पर अदालत में वापस लाया जा सकता है या जेल वापस भेजा जा सकता है। यह सही है कि जनता सरकार से ब्रिटेन को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपेक्षा करती है, और हम यही कर रहे हैं।

    मंत्रालय ने कहा कि यह सजा में व्यापक सुधारों का हिस्सा होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सजा से अपराध कम हों और जेलों में खतरनाक अपराधियों के लिए जगह की कमी न हो।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- लंदन की सड़कों पर पान के निशान से लोग परेशान, सड़क और डस्टबिन पर लाल धब्बे का वीडियो वायरल