Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन में आधुनिक गुलामी के मामलों को तेजी से निपटाने में जुटी सरकार, 200 अतिरिक्त कर्मचारी किए गए भर्ती

    ब्रिटेन की किएर स्टार्मर सरकार ने आधुनिक गुलामी के लंबित मामलों को निपटाने का एक्शन प्लान बनाया है। इसके लिए सरकार ने 200 अतिरिक्त कर्मचारियों कीक भर्ती भी की है। सुरक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना है कि दो साल के भीतर मामलों को अंतिम रूप दिया जाए जिससे पीड़ितों के लिए लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता को समाप्त किया जा सके।

    By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 20 Oct 2024 08:07 PM (IST)
    Hero Image
    सरकार दो साल के भीतर लंबित मामलों को निपटाना चाहती है। (Keir Starmer File Image)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन सरकार देश में आधुनिक गुलामी के लंबित मामलों को निपटाने में लगी है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने 200 कर्मचारियों की भर्ती की है। गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने पिछली सरकार द्वारा छोड़े गए 23,300 लंबित मामलों को निपटाने के लिए ये कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा मंत्री जेस फिलिप्स ने गार्जियन से कहा कि विभाग की योजना है कि दो साल के भीतर मामलों को अंतिम रूप दिया जाए, जिससे पीड़ितों के लिए लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता और पीड़ा को समाप्त किया जा सके। सरकार ने कई रिपोर्ट्स सामने आने के बाद इसका फैसला किया है, जिनमें बताया गया था कि तस्करी से बचे कुछ लोग आधुनिक गुलामी के शिकार के रूप में परिभाषित होने के लिए सालों से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

    1 लाख से अधिक पीड़ित

    रिपोर्ट के मुताबिक यूके में आधुनिक गुलामी के अनुमानित 130,000 पीड़ित हैं। यह लोग कृषि, वेश्यावृत्ति से लेकर अन्य क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। इनमें से अधिकांश पीड़ितों ने यौन, शारीरिक और आर्थिक शोषण का सामना किया है। इसके बावजूद इन लोगों को राष्ट्रीय रेफरल तंत्र (एनआरएम) के माध्यम से उनकी स्थिति की पुष्टि होने में लंबी देरी का सामना करना पड़ता है।

    (सुरक्षा मंत्री जेस फिलिप्स। Credit- gov.uk)

    एनआरएम का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित आवास, परामर्श और अन्य सहायता प्रदान करके उन्हें आगे के शोषण से बचाना है, ताकि वे अपने कष्ट से उबरने में मदद कर सकें। जेस फिलिप्स ने गुरुवार को दक्षिण लंदन के डेनमार्क हिल में साल्वेशन आर्मी परिसर में आधुनिक गुलामी के पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने गार्जियन से कहा कि सरकार इस प्रक्रिया में अंतिम निर्णय जारी करके गलत कदम को सही करने का प्रयास कर रही है।

    पीड़ितों की ओर नहीं दिया गया ध्यान: फिलिप्स

    उन्होंने कहा, 'बहुत लंबे समय से, आधुनिक गुलामी के पीड़ितों और उनके कष्टदायक अनुभवों को वह ध्यान और समर्थन नहीं दिया गया है, जिसके वे हकदार हैं। यह बदलने वाला है। आज मैंने जिन कार्रवाइयों की घोषणा की है, वे पीड़ितों को प्राथमिकता देने, आधुनिक गुलामी के मामलों के लंबित मामलों को समाप्त करने की दिशा में पहला कदम है, ताकि पीड़ितों को वह स्पष्टता और मानसिक शांति मिल सके, जिसकी उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यकता है।'

    2015 में सांसद के रूप में चुने जाने से पहले आधुनिक गुलामी के पीड़ितों के साथ मिलकर काम करने वाली फिलिप्स ने कहा कि पिछली कंजर्वेटिव सरकार ने लंबित मामलों को बढ़ने दिया। उन्होंने कहा, 'पिछले पांच वर्षों में, पिछली सरकार ने आधुनिक गुलामी के बारे में पर्याप्त परवाह नहीं की। उन्होंने इसे अप्रवास मंत्री की जिम्मेदारी बना दी और यह एक दिखावा बन गया।'