Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UK Election 2024: ब्रिटेन की संसद में भारतीय मूल के सांसदों का बोलबाला, 29 उम्मीदवारों ने जीता चुनाव; पढ़ें पूरी लिस्ट

    Updated: Sat, 06 Jul 2024 12:49 PM (IST)

    UK Election 2024 ब्रिटेन के आम चुनाव में भारतीय मूल (Indian Origin) के 29 सांसदों की जीत मिली। लेबर पार्टी के 19 भारतीय सांसद हाउस ऑफ कॉमंस जाने वाले हैं। वहीं कंजरवेटिव पार्टी से 7 भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की है। लिबरल डेमोक्रेट्स से ब्रिटिश-भारतीय मूल के 1 सांसद और 2 उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव जीता है।

    Hero Image
    ब्रिटेन आम चुनाव में 29 भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने जीता चुनाव।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Indian Origin MP in UK। ब्रिटेन में गुरुवार को हुए चुनाव में लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर 14 वर्ष बाद सत्ता में वापसी की है। 650 सीटों पर हुए चुनाव में लेबर पार्टी को 412 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, कंजरवेटिव पार्टी को सिर्फ 121 सीटें मिली। ब्रिटेन में बहुमत का आंकड़ा 326 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंजरवेटिव के 7 भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने मारी बाजी 

    इस चुनाव में भारतीय मूल के 29 सांसदों की जीत मिली। ब्रिटेन की पिछली संसद में भी भारतीय मूल के 29 सांसद थे। लेबर पार्टी के 19 भारतीय सांसद चुनकर हाउस ऑफ कॉमंस जाएंगे। वहीं, कंजरवेटिव पार्टी से 7 भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की है।  लिबरल डेमोक्रेट्स से ब्रिटिश-भारतीय 1 सांसद और भारतीय मूल के 2 उम्मीदवार निर्दलीय ने चुनाव में बाजी मारी है।

    लेबर पार्टी में भारतीय मूल सांसदों की लिस्ट

    संसदीय सीट उम्मीदवार
    फेल्थम और हेस्टन  सीमा मल्होत्रा
    वॉल्सॉल और ब्लॉक्सविच वैलेरी वाज
    विगन लिसा नंदी
    स्टॉकपोर्ट  नवेंदु मिश्रा
    नॉटिंघम ईस्ट

    नाडिया विटकोम

    स्लौघा

    तनमनजीत      सिंह ढेसी
    बर्मिंघम एजबेस्टन प्रीत कौर गिल

    लेबर पार्टी के 19 भारतीय मूल के सांसदों में से 12 सांसद पहली बार चुनाव जीतकर आए।

    नए 12 सांसदों की लिस्ट

    डेरेबी साउथ बैगी शंकर
    स्मेथविक गुरिंदर सिंह जोसन
    हडर्सफील्ड हरप्रीत उप्पल
    इल्फोर्ड साउथ जस अठवाल
    Loughborough जीवन संधेर
    Vale of Glamorgan कनिष्का नारायण
    साउथहॉल किरिथ एंटविस्टल
    साउथैंपटन सतवीर कौर
    Hampton North East सुरीना ब्रैकेनब्रिज
    Wolverhampton West वरिंदर जस्स
    एशफोर्ड सीट: सोजन जोसेह
    Dudley सीट सोनिया कुमार

    कंजरवेटिव पार्टी से जीतने वाले भारतीय मूल के उम्मीदवार

    रिचमंड और नॉर्थलेटन ऋषि सुनक
    साउथ वेस्ट हर्टफोर्डशायर गगन मोहिन्द्रा
    लीसेस्टर ईस्ट शिवानी राजा
    फारेहम और वाटरलूविल सुएला ब्रेवरमैन
    विथम प्रीति पटेल
    ईस्ट सुर्रेय क्लेयर कॉटिन्हो
    सोलिहुल और शर्ली सीट नील शास्त्री हर्स्ट

    लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी के भारतीय मूल के उम्मीदवार

    ट्विकेनहैम  मुनीरा विल्सन

    निर्दलीय उम्मीदवार

    लीसेस्टर साउथ  शॉकट एडम
    ड्यूस्बरी और बैटली इकबाल मोहम्मद

    यह भी पढ़ें: Keir Starmer: तो क्या बदल जाएंगे ब्रिटेन और भारत के रिश्ते? पढ़ें उस मजदूर के बेटे की कहानी जो बनने जा रहा प्रधानमंत्री