Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने देश वापस जाओ', लंदन में सिख युवती के साथ 2 लोगों ने किया दुष्कर्म

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:52 AM (IST)

    ब्रिटेन से नस्लीय भेदभाव की सनसनीखेज घटना सामने आई है। ओल्डबरी शहर में 2 लोगों ने मिलकर सिख युवती का रेप किया और मौके से फरार हो गए। पीड़िता की उम्र महज 20 साल है। आरोपियों ने दुष्कर्म के दौरान युवती पर नस्लीय टिप्पणी भी की और उसे अपने देश वापस जाने की धमकी दे डाली। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    लंदन में सिख युवती का दुष्कर्म। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन के ओल्डबरी शहर में एक सनसनीखेज घटना देखने को मिली। 20 वर्षीय सिख महिला का 2 लोगों ने रेप किया और उसपर नस्लीय टिप्पणी करते हुए अपने देश वापस जाने की धमकी दे डाली और मौके से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना ओल्डबरी के टेम रोड पर मंगलवार की सुबह लगभग 8:30 बजे हुई। पुलिस ने मामले दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। साथ ही मामले की फोरेंसिक जांच भी जारी है।

    पीड़िता ने सुनाई आपबीती

    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी अंग्रेज थे। उनमें से एक आरोपी के सिर में बाल नहीं थे और उसने गाढ़े रंग की स्वेटशर्ट पहनी थी। वहीं, दूसरे आरोपी ने ग्रे रंग की शर्ट पहनी थी।

    इस घटना के बाद स्थानीय सिख समुदाय के लोगों में गुस्सा है। पुलिस के अनुसार,

    लोगों गुस्सा पूरी तरह से जायज है। इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए हमने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।

    ब्रिटिश सांसद ने की निंदा

    ब्रिटिश सांसद प्रीत कौर गिल ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है। प्रीत कौर के अनुसार, "यह एक जघन्य अपराध है। साथ ही यह नस्लीय भेदभाव का भी मामला है, जिसमें पीड़िता से कहा गया कि वो इस देश से ताल्लुक नहीं रखती है। सिख समुदाय समेत सभी समुदायों को सुरक्षित महसूस करने का पूरा अधिकार है। ओल्डबरी जैसी घटना की पूरे ब्रिटेन में कहीं जगह नहीं होनी चाहिए।"

    पहले भी हुआ नस्लीय हमला

    हालांकि, यह पहली बार नहीं जब सिख समुदाय के प्रति ब्रिटेन में नफरत देखने को मिली है। लगभग 1 महीने पहले वॉल्वरहैम्प्टन रेलवे स्टेशन के बाहर 3 युवकों ने सिख समुदाय के 2 लोगों के साथ बीच सड़क पर मारपीट की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। इस दौरान एक सिख की पगड़ी भी उतार दी गई थी, जिससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली थी।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप पर ही उल्टा पड़ेगा टैरिफ का दांव, 10 लाख अमेरिकी हो सकते हैं गरीब