ब्रिटेन में सड़क दुर्घटना में तेलंगाना के दो छात्रों की मौत, गणेश विसर्जन में भाग लेकर लौट रहे थे
ब्रिटेन में दो कारों की टक्कर में तेलंगाना के दो छात्रों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना सोमवार को एसेक्स शहर में रेले स्पर गोलचक्कर पर हुई। इस दुर्घटना में 23 वर्षीय चैतन्य तार्रे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 21 वर्षीय ऋषि तेजा रापोलू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एसेक्स पुलिस ने कहा कि घटना की जांच जारी है।

पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन में दो कारों की टक्कर में तेलंगाना के दो छात्रों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना सोमवार को एसेक्स शहर में रेले स्पर गोलचक्कर पर हुई।
इस दुर्घटना में 23 वर्षीय चैतन्य तार्रे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 वर्षीय ऋषि तेजा रापोलू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब छात्रों का एक समूह गणेश विसर्जन में भाग लेने के बाद घर लौट रहा था।
घायलों को रॉयल लंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया
एसेक्स पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय कार चला रहे ड्राइवर और पूर्वी लंदन के एक अन्य को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। घायलों को रॉयल लंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। सभी पीडि़त तेलंगाना के निवासी हैं।
घटना की जांच जारी है
एसेक्स पुलिस ने कहा कि घटना की जांच जारी है। पुलिस ने संबंधित सीसीटीवी, डैश कैम या अन्य फुटेज सहित जानकारी के लिए एक सार्वजनिक अपील जारी की है। सूत्रों ने बताया कि अधिकारी आगे की सहायता के लिए भारतीय समुदाय और पीडि़तों के परिवारों के साथ समन्वय कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।