Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    75 करोड़ के मिलिट्री हेलीकॉप्टर में सेक्स करते पकड़े गए दो सैनिक, नशे में थे धुत

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 08:26 PM (IST)

    ब्रिटेन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां दो सैनिकों को एक मिलिट्री हेलीकॉप्टर में सेक्स करते हुए पाया गया। घटना के समय हेलीकॉप्टर की सर्विसिंग चल रही थी। तभी वहां के स्टाफ ने उसमें कुछ असामान्य गतिविधि देखी। चेक करने पर उन्होंने जो देखा इससे उनके होश उड़ गए। इसके बाद सैनिकों की यूनिट के लोगों को बुलाया गया।

    Hero Image
    30 मिमी तोप और हेलफायर मिसाइलों से लैस था हेलीकॉप्टर। (File Image)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में एक चौंकाने वाली घटना में मिलिट्री हेलीकॉप्टर में दो सैनिकों को सेक्स करते हुए पाया गया। घटना के समय दोनों सैनिक नशे में थे। यूके मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र में मिलिट्री के अपाचे हेलीकॉप्टर में कुछ असामान्य हरकतें देखी गई। इसके बाद वहां के कर्मचारियों ने इसकी जांच करने का फैसला किया और जब वह हेलीकॉप्टर के पास गए तो भौचक्के रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पाया कि वहां दो सैनिक अंदर शारीरिक संबंध बना रहे थे। कथित तौर पर ब्रिटिश सैनिक उस समय नशे में थे। मिरर की रिपोर्ट के अनुसार मिलिट्री हेलीकॉप्टर की कीमत 8.5 मिलियन यूरो यानी तकरीबन 75 करोड़ रुपये है और वह 30 मिमी तोप और हेलफायर मिसाइलों से लैस था। उस वक्त ग्राउंड स्टाफ मिलिट्री हेलीकॉप्टर की सर्विसिंग कर रहे थे। तभी रात के समय अचानक उन्होंने रोटर में कुछ असामान्य गतिविधि देखी।

    अंदर से आ रही थीं अजीबोगरीब आवाजें

    स्टाफ ने हेलीकॉप्टर से अजीबोगरीब आवाजें भी सुनीं और जब उन्होंने यह देखने का फैसला किया कि ऐसा क्यों हो रहा है तो उन्होंने पाया कि दो सैनिक, अर्धनग्न अवस्था में, हेलीकॉप्टर के पीछे के कॉकपिट में नशे की हालत में संबंध बना रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार उस वक्त पुरुष सेना की वर्दी में ही था, वहीं महिला नागरिक पोशाक में थी।

    यूके मीडिया की रिपोर्ट में सैन्य विमानन प्राधिकरण के हवाले से बताया गया कि पकड़े जाने के बाद दोनों सैनिकों को हेलीकॉप्टर से बाहर आने और कपड़े पहनने के लिए कहा गया। रिपोर्ट में कहा गया, 'यह स्पष्ट हो गया कि पीछे के कॉकपिट में दो लोग यौन संबंध बनाने में लगे हुए थे। दोनों कमर से नीचे तक नग्न थे। पुरुष वर्दी में और महिला नागरिक पोशाक में।'

    नशे में थे दोनों सैनिक

    इसमें कहा गया कि दोनों सैनिक सेवारत थे। दोनों घटना के समय नशे में भी थे। जिस हेलिकॉप्टर में वे पकड़े गए, वह आर्मी एयर कॉर्प्स के 653 स्क्वाड्रन का था, लेकिन वे एक अलग सेना यूनिट का हिस्सा थे। सन की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 2016 में नॉर्थम्बरलैंड के ओटरबर्न रेंज में हुई थी। हालांकि, हाल ही में एक तकनीकी खराबी के कारण यह सार्वजनिक हो गई। कथित तौर पर बाद में एयर क्रू को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि भविष्य में हेलिकॉप्टर लॉक और सुरक्षित रहें।