पनडुब्बी में सवार ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग लापता, भारत के चीता प्रोजेक्ट में निभाई थी अहम भूमिका
अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक का मलबा पर्यटकों को दिखाने गई लापता पनडुब्बी में सवार पांच लोगों में नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाने में सहयोग करने वाले ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग भी शामिल हैं। अटलांटिक में टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी का संपर्क रविवार को टूट गया था।

लंदन, पीटीआई। अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक का मलबा पर्यटकों को दिखाने गई लापता पनडुब्बी में सवार पांच लोगों में नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाने में सहयोग करने वाले ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग भी शामिल हैं।
पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद भी हैं सवार
इसके अलावा ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति कारोबारी शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान भी पनडुब्बी में सवार हैं। पर्यटकों को बचाने की सभी कोशिश जारी हैं। वहीं, इस पनडुब्बी को खोजने के लिए बहुत कम समय है, क्योंकि उसमें सिर्फ 96 घंटे की आक्सीजन है।
रविवार को टूट गया था पनडुब्बी से संपर्क
रविवार रात सवा नौ बजे के करीब मध्य अटलांटिक महासागर में इस छोटी पनडुब्बी से संपर्क टूट गया था। प्रति व्यक्ति ढाई लाख डालर लेकर टाइटैनिक मलबे को देखने के लिए आठ दिवसीय मिशन की पेशकश करने वाली कंपनी ओशियनगेट एक्सपेडिशन कंपनी ने पुष्टि की कि इसकी पनडुब्बी चालक दल के सदस्यों के साथ समुद्र में लापता हो गई।
पनडुब्बी में सवार लोगों की तलाश जारी
माना जा रहा है कि कंपनी के मुख्य कार्यकारी स्टाकटन रश भी बोर्ड में सवार हैं। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि पनडुब्बी में सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सभी विकल्प आजमाए जा रहे हैं।
तटरक्षक बल और सेना के विमान भी मदद कर रहे मदद
अमेरिकी तटरक्षक बल के नेतृत्व में तलाश एवं बचाव अभियान में कनाडाई तटरक्षक बल और सेना के विमान भी मदद कर रहे हैं। ओशियनगेट का रविवार सुबह पनडुब्बी से संपर्क टूट गया था उसमें 96 घंटे की आक्सीजन आपूर्ति है। मालूम हो कि वर्ष 1912 में बर्फ से टकराकर टाइटैनिक जहाज समुद्र में डूब गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।