Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्रिटेन के आम चुनाव में होगी PM ऋषि सुनक की हार', सर्वे में किया गया चौंकाने वाला दावा

    यूगाव की ओर से जारी सर्वे में कहा गया है कि सत्तारूढ़ सुनक के नेतृत्व वाले दल को हाउस ऑफ कॉमंस में 210 सीटों के नुकसान से महज 155 सीटों पर ही जीत हासिल होगी। सर्वे के अनुसार यह 1997 में तत्कालीन पीएम जॉन मेजर की हार से भी बुरी होगी जब टोनी ब्लेयर के नेतृत्व में लेबर पार्टी ने उन्हें केवल 165 सांसदों तक ही सीमित कर दिया था।

    By Piyush Kumar Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 04 Apr 2024 06:21 AM (IST)
    Hero Image
    सर्वे में बताया गया है कि आगामी आम चुनाव में पीएम ऋषि सुनक हार सकते हैं। (फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन में 18 हजार से अधिक लोगों पर हुए एक सर्वे में बताया गया है कि इस साल होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजरवेटिव पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा। जबकि विपक्षी लेबर पार्टी 403 सीटों के साथ सत्ता पर काबिज होगी। बहुमत के लिए महज 326 सीटों की ही आवश्यकता होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    155 सीटों पर ही जीत सकेगीकंजरवेटिव पार्टी: सर्वे

    यूगाव की ओर से जारी सर्वे में कहा गया है कि सत्तारूढ़ सुनक के नेतृत्व वाले दल को हाउस ऑफ कॉमंस में 210 सीटों के नुकसान से महज 155 सीटों पर ही जीत हासिल होगी। सर्वे के अनुसार यह 1997 में तत्कालीन पीएम जॉन मेजर की हार से भी बुरी होगी, जब टोनी ब्लेयर के नेतृत्व में लेबर पार्टी ने उन्हें केवल 165 सांसदों तक ही सीमित कर दिया था। वहीं, स्कॉटलैंड में लेबर पार्टी के आसानी से सबसे बड़ा दल बनने की उम्मीद है।

    2025 से पहले होंगे आम चुनाव

    बताया जाता है कि 41 प्रतिशत वोट लेबर पार्टी को और 24 प्रतिशत वोट कंजरवेटिव पार्टी को जाएंगे। लिबरल डेमोक्रैट्स को 12 प्रतिशत, ग्रींस को सात प्रतिशत वोट और बाकी अन्य दलों को मिलेंगे। भारतीय मूल के पीएम ऋषि सुनक का कार्यकाल हर हाल में पांच साल में पूरा होना है, इसलिए किसी भी हालत में जनवरी, 2025 से पहले आम चुनाव हो जाने हैं। यह सर्वेक्षण सात से 27 मार्च के बीच 18,761 ब्रिटिश वयस्कों पर किया गया है।

    यह भी पढ़ें: 'धमकाते थे सहपाठी, इसलिए गोलियां चलाईं', फिनलैंड में हत्या मामले में पकड़े गए छात्र ने बताई सच्चाई