Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल के रहने वाले नर्स सोजन जोसेफ ब्रिटेन में बने सांसद, 22 साल पहले भारत से पहुंचे थे UK

    Updated: Sun, 07 Jul 2024 04:14 PM (IST)

    ब्रिटेन के आम चुनाव में हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुने गए संसद नर्स सोजन जोसेफ लेबर सदस्यों की नई पीढ़ी में से हैं। टोरी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री डेमियन ग्रीन को हराकर जोसेफ ने उस सीट पर दक्षिणपंथी उम्मीदवारों की विरोधी बयानबाजी को भी झटका दिया जहां धुर दक्षिणपंथी रिफॉर्म यूके टोरीज के बाद तीसरे स्थान पर आया था।

    Hero Image
    नर्स सोजन जोसेफ ने स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने का किया था वादा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव (UK Election) में लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने जीत हासिल की। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में मानसिक स्वास्थ्य नर्स सोजन जोसेफ, ब्रिटेन के आम चुनाव में हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुने गए संसद के लेबर सदस्यों की नई पीढ़ी में से हैं। बता दें कि ये 22 साल पहले केरल से चले गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    49 साल के जोसेफ अपने निर्वाचन क्षेत्र में अधिक मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के दावे के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से जुड़े और दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड के केंट में कंजर्वेटिव गढ़ एशफोर्ड में सेंध लगाने में सफल रहे।

    पूर्व मंत्री को हराकर दिया बयान

    टोरी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री डेमियन ग्रीन को हराकर, जोसेफ ने उस सीट पर दक्षिणपंथी उम्मीदवारों की विरोधी बयानबाजी को भी झटका दिया, जहां धुर दक्षिणपंथी रिफॉर्म यूके टोरीज के बाद तीसरे स्थान पर आया था। नर्स सोजन जोसेफ ने जीत के बाद कहा, 'मैं आप सभी की तरफ से मुझ पर दिखाए गए भरोसे का आभारी और इसके साथ आने वाली जिम्मेदारियों से पूरी तरह वाकिफ हूं।'

    गांवों के लिए करेंगे मेहनत

    जोसेफ ने आगे अपने भाषण में कहा, 'मैं एशफोर्ड, हॉकिंग और गांवों में सभी के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।' एक स्थानीय पार्षद और एक BAME (काला, एशियाई और अल्पसंख्यक जातीय) अधिकारी होने के नाते चिकित्सा पेशेवर को इस नई संसदीय चुनौती के लिए तैयार किया जाएगा। लेकिन उनका मानना ​​है कि मानसिक स्वास्थ्य नर्स के रूप में उनका दो दशक से अधिक लंबा एनएचएस करियर उन्हें संसद में उनकी नई नौकरी के लिए आवश्यक सहानुभूति देता है।

    इसके अलावा, एशफोर्ड के स्थानीय समुदायों के साथ उनका जुड़ाव, जहां वह 15 सालों से अधिक समय से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रह रहे हैं, उनकी अतिरिक्त प्रेरणा है। कोट्टायम में स्कूल जाने वाले जोसेफ ने बेंगलुरु के बी आर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज से अपनी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की।

    यह भी पढ़ें: Australia: सिडनी के एक घर में आग लगने से तीन बच्चों की मौत, पुलिस को हत्या की आशंका

    comedy show banner
    comedy show banner