प्रतिबंधों ने बढ़ाई रूस की चीन पर निर्भरता, सोने व विदेशी मुद्रा भंडार का करीब आधा हिस्सा हो चुका है फ्रीज
रूस ने रविवार को कहा कि पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण उसके सोने व विदेशी मुद्रा भंडार का करीब आधा हिस्सा फ्रीज हो चुका है। ऐसे में वह अपनी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए चीन से मदद की उम्मीद कर रहा है।

लंदन, रायटर। रूस ने रविवार को कहा कि पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण उसके सोने व विदेशी मुद्रा भंडार का करीब आधा हिस्सा फ्रीज हो चुका है। ऐसे में वह अपनी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए चीन से मदद की उम्मीद कर रहा है। रूस के वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा, 'हमारा सोना व विदेशी मुद्रा भंडार का एक हिस्सा चीनी मुद्रा युआन के रूप में है। हमें पता है कि हमारे साथ व्यापार सीमित करने के लिए पश्चिमी देश चीन पर दबाव बना रहे हैं। इससे निश्चित तौर पर विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग सीमित करने का दबाव बढ़ गया है। लेकिन, मुझे लगता है कि चीन के साथ हमारी साझेदारी आपसी सहयोग बरकरार रखने में मदद करेगी। हम साझेदारी को न सिर्फ बरकरार रखेंगे, बल्कि इस समय जबकि पश्चिमी बाजार हमारे लिए बंद हैं, आपसी संबंधों को और मजबूत करेंगे।'
रूस के कुल विदेशी मुद्रा भंडार करीब 640 अरब डालर में से करीब 300 अरब डालर फ्रीज किए जा चुके हैं। मानवाधिकार समेत अन्य मुद्दों पर पश्चिमी दबाव का सामना कर रहे दोनों देशों ने हाल के समय में आपसी संबंध मजबूत किए हैं। रूस, यूरोपीय संघ के बाद चीन को सबसे ज्यादा निर्यात करता है। वर्ष 2021 में रूस ने चीन को 79.3 अरब डालर का निर्यात किया था, जिसमें 56 प्रतिशत तेल व गैस का था। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने कहा कि वाशिंगटन ने चीन को ऐसा करने से चेताया है। सुलिवन ने कहा, 'हम सीधे और निजी तौर पर चीन को बता चुके हैं कि अगर उसने युद्ध में अथवा अन्य तरीकों से रूस का साथ दिया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।'
शरणार्थियों के लिए संभ्रांतों की संपत्ति का इस्तेमाल करना चाहता है ब्रिटेन
ब्रिटेन के आवासीय मंत्री माइकल गोव ने रविवार को कहा कि इसकी संभावना तलाशी जा रही है कि उनके देश में स्थित प्रतिबंधित संभ्रातों की संपत्ति का इस्तेमाल क्या मानवीय उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। बीबीसी टीवी के साथ साक्षात्कार में यूक्रेनी शरणार्थियों के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर गोव ने कहा, 'मैं रूस व पुतिन का समर्थन करने वाले व्यक्ति विशेष की ब्रिटेन स्थित संपत्ति का मानवीय उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने के विकल्पों पर विचार करना चाहता हूं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।