Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटन के लिए सबसे बड़ा खतरा है रूस, चीन को लेकर भी रहना होगा सतर्क; रक्षा समीक्षा रिपोर्ट में हुए कई अहम खुलासे

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:55 AM (IST)

    ब्रिटेन ने अपने सैन्य उपकरणों और सेवाओं के लिए 10 वर्षों की योजना को लेकर समीक्षा रिपोर्ट तैयार की है। पूर्व नाटो महासचिव जॉर्ज रॉबर्टसन की अध्यक्षता वाली टीम ने इस रिपोर्ट को तैयार किया है। 13 पन्नों की इस रिपोर्ट में चीन को जटिल चुनौती बताया गया है। संभावना जताई जा रही है कि इस रिपोर्ट में ब्रिटिश सेना के आकार पर भी सवाल उठाए जा सकते हैं।

    Hero Image
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में अलग-अलग देशों के बीच संघर्ष चल रहे हैं। इस बीच ब्रिटेन ने अपनी रक्षा समीक्षा में बड़ी चेतावनी जारी की है और आने वाले 10 सालों की रक्षा योजना की समीक्षा में रूस को बड़ा खतरा बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन ने चीन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है और चीन को जटिल चुनौती करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन की कीर स्टार्मर की सरकार सोमवार को समीक्षा रिपोर्ट जारी कर सकती है।

    ब्रिटेन की समीक्षा रिपोर्ट

    ब्रिटेन ने अपने सैन्य उपकरणों और सेवाओं के लिए 10 वर्षों की योजना को लेकर समीक्षा रिपोर्ट तैयार की है। पूर्व नाटो महासचिव जॉर्ज रॉबर्टसन की अध्यक्षता वाली टीम ने इस रिपोर्ट को तैयार किया है। 13 पन्नों की इस रिपोर्ट में चीन को जटिल चुनौती बताया गया है।

    चीन को जटिल इसलिए बताया गया है क्योंकि चीन कई बार रूस और ईरान, उत्तर कोरिया के साथ सहयोग करने को तैयार रहा है। इस रिपोर्ट में रूस को बड़ा खतरा भी बताया गया है।

    ब्रिटिश सेना के आकार पर सवाल

    संभावना जताई जा रही है कि इस रिपोर्ट में ब्रिटिश सेना के आकार पर भी सवाल उठाए जा सकते हैं। शनिवार को यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक काजा कालास ने भी कहा था कि यूरोप चीन और रूस को दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती के रूप में देखता है।

    उन्होंने कहा था कि जब चीन और रूस मिलकर 100 वर्षों में देखे गए परिवर्तनों और वैश्विक सुरक्षा व्यवस्था में संशोधन की बात करते हैं, तो हम सभी को बेहद चिंतित होना चाहिए। यदि हम चीन के बारे में चिंतित हैं, तो हमें रूस के बारे में भी चिंतित होना चाहिए।

    ब्रिटेन में 6 नई हथियार फैक्ट्री

    ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि वह हथियार और विस्फोटक बनाने वाली कम से कम 6 नई फैक्ट्री बनाएगी। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि सरकार डिजिटल वेब टार्गेटिंग वेब में एक बिलियन पाउंड से अधिक का निवेश करेगी।

    Elon Musk पर ड्रग्स लेने का आरोप, अमेरिकी मीडिया के दावों पर टेस्ला चीफ ने क्या कहा?