'मैंने अक्षता को कन्नड़ में किया था प्रपोज...', RCB की जीत पर ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने किया खुलासा; बताई इसके पीछे की वजह
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अक्षता मूर्ति के साथ अपनी प्रेम कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि आरसीबी की जीत पर उन्होंने अक्षता को पहली बार कन्नड़ में प्रपोज किया था हालांकि उन्हें यह भाषा नहीं आती थी। सुनक ने कहा कि अक्षता कर्नाटक से हैं और उनके कल्चर के सम्मान के लिए उन्होंने ऐसा किया। ऋषि सुनक आरसीबी के बड़े समर्थक हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अक्षता मूर्ति के साथ अपनी लव स्टोरी का किस्सा साझा किया है। IPL में RCB की जीत की खुशी में ऋषि सुनक ने बताया कि उन्हें कन्नड़ भाषा नहीं आती थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अक्षता को पहली बार कन्नड़ में ही प्रपोज किया था।
द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान ऋषि सुनक ने कहा कि अक्षता कर्नाटक से ताल्लुक रखती हैं और उनके कल्चर को सम्मान देने के लिए मैंने उन्हें कन्नड़ भाषा में ही प्रपोज किया था।
यह भी पढ़ें- पहली बार कश्मीर पहुंचेगी वंदे भारत, पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी; शेड्यूल से लेकर किराया तक... जानें पूरी डिटेल
RCB के फैन हैं ऋषि सुनक
बता दें कि ऋषि सुनक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बड़े समर्थक हैं। IPL के 18वें सीजन में RCB ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। ऐसे में ऋषि सुनक भी RCB की जीत का जश्न मना रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा-
मेरी शादी बेंगलुरु के परिवार में हुई है। मेरी शादी में सास-ससुर ने मुझे RCB की जर्सी दी थी। हमने काफी समय पहले साथ में RCB के मैच भी देखे थे और टीम के लिए चीयर्स भी किया था।
ऋषि सुनक के फेवरेट प्लेयर कौन?
RCB में अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम बताते हुए ऋषि सुनक ने कहा कि, विराट कोहली उनके फेवरेट प्लेयर हैं। यही नहीं, ऋषि सुनक के पास विराट के ऑटोग्राफ वाला बल्ला भी मौजूद है। ऋषि सुनक ने बताया कि जब वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे, तो भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने उन्हें यह बल्ला तोहफे में दिया था।
2009 में बेंगलुरु में रचाई थी शादी
गौरतलब है कि ऋषि सुनक ने इन्फोसिस के मालिक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से 2009 में बेंगलुरु में शादी की थी। इस कपल की दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।