Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishi Sunak: भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन का पीएम बनना तय! आज होगा मतदान

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 03:53 PM (IST)

    भारतीय मूल के ऋषि सुनक की ब्रिटेन के पीएम पद के लिए दावेदारी काफी मजबूत हो गई है। उनका पीएम बनना तय माना जा रहा है। बोरिस जॉनसन ने चुनाव ना लड़ने का एलान कर दिया था जिसके बाद सुनक के पीएम बनने के ज्यादा चांस हैं।

    Hero Image
    Rishi Sunak: भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन का पीएम बनना तय!

    Rishi Sunak News ब्रिटेन की सियासत में उठा-पटक का दौरा जारी है। भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं। सुनक ने रविवार को पीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का एलान किया था, जबकि बोरिस जॉनसन चुनाव न लड़ने का एलान कर चुके हैं। पीएम पद के लिए आज वोटिंग होनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • ऋषि सुनक के पास लगभग 144 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। सुनक अगर चुनाव जीतते हैं तो वह ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री होंगे। बता दें कि पीएम बनने के लिए कम से कम 100 का आंकड़ा चाहिए।
    • सुनक पेनी मॉर्डेंट से काफी आगे हैं। मॉर्डेंट के पास कुछ ही सांसदों का समर्थन बताया जा रहा है। पीएम पद की रेस में सुनक काफी आगे निकल गए हैं।
    • पूर्व पीएम बोरिस जॉनसान के समर्थकों का दावा था कि उनके पास 100 सांसदों का समर्थन है, लेकिन बाद में जॉनसन ने चुनाव ना लड़ने का एलान कर दिया।
    • जानसन ने एक बयान में कहा कि कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के साथ चुनाव में सफल होने की संभावना है, लेकिन सुनक के पास समर्थन ज्यादा है।
    • टोरी सांसद 24 अक्टूबर (सोमवार) को मतदान करेंगे। 28 अक्टूबर, शुक्रवार को नतीजों का एलान किया जाएगा।
    • बोरिस जॉनसन ने कुछ ही महीनों पहले पीएम पद से इस्तीफा दिया था। जॉनसन के इस्तीफे के बाद लिज ट्रस पीएम बनीं। तब सुनक ने भी मजबूत दावेदारी पेश की थी। हालांकि, अब ट्रस के इस्तीफे के बाद सुनक का पीएम बनना तय माना जा रहा है।

    ये भी पढ़ें:

    UK New PM: बोरिस जानसन ने ब्रिटेन के पीएम पद की रेस से हटने का किया ऐलान, जीत के करीब पहुंचे ऋषि सुनक

    Britain: ऋषि सुनक ने की बोरिस जॉनसन की तारीफ, कहा- सबसे कठिन चुनौतियों में यूके का किया नेतृत्व