लंदन में पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा की कार में तोड़फोड़, महंगे सामान लेकर भागे चोर; वीडियो आया सामने
सिंगर सुनंदा शर्मा ने बताया कि उनकी कार से उनके दो लुई वुइटन बैग एक सूटकेस और एक हैंडबैग की चोरी हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि कार के साथ सिर्फ तोड़फोड़ नहीं हुई बल्कि उनके दो महंगे बैगों की चोरी भी हुई है। वीडियो में सिंगर अपनी कार की ओर इशारा करके दिखा रही हैं कि उनका काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब की मशहूर सिंगर सुनंदा शर्मा इन दिनों लंदन गई हुई थीं, जिनके साथ एक दुख घटना घट गई। सिंगर ने इस घटना के संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।
सुनंदा ने इमोशनल होते हुए बताया कि लंदन में उनकी जगुआर कार को किसी ने काफी बुरी तरीके से तोड़ दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी ने उनकी कार में तोड़फोड़ की है और कार के शीशे टूटे हुए हैं और कांच के टुकड़े हर जगह बिखरे पड़े हैं।
हालांकि, वीडियो में सुनंदा मुस्कुरा भी रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कार के साथ सिर्फ तोड़फोड़ नहीं हुई, बल्कि उनके दो महंगे बैगों की चोरी भी हुई है। वीडियो में सिंगर अपनी कार की ओर इशारा करके दिखा रही हैं कि उनका काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।
क्या-क्या हुई चोरी?
सिंगर सुनंदा शर्मा ने बताया कि उनकी कार से उनके दो लुई वुइटन बैग, एक सूटकेस और एक हैंडबैग की चोरी हुई है। उन्होंने कहा, "दोनों बैग मेरे पसंदीदा था। सबकुछ चला गया।" इस दौरान सुनंदा ने लदन की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी चिंता जताई।
सुनंदा का वीडियो
कार में तोड़फोड़ और चोरी के बाद सुनंदा शर्मा ने वीडिया बनाया है और उसमें कुछ पंजाबी में बाते करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। बता दें, इससे पहले सुनंदा तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।