Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मूल की प्रिया लखानी ब्रिटिश एक्सपर्ट्स पैनल में हुई शामिल, तकनीक विकसित करने पर करेंगी काम

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 06:44 PM (IST)

    भारतवंशी प्रिया लखानी को ब्रिटिश सरकार ने भविष्य की उभरती तकनीक के विकास और उसे लागू करने वाले एक विशेषज्ञ पैनल में नियुक्त किया है। इससे पहले प्रिया को 2014 में ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा ओबीई (आर्डर आफ ब्रिटिश अंपायर) से सम्मानित किया गया था।

    Hero Image
    सेंचुरी टेक की संस्थापक है प्रिया लखानी। (Photo-Social Media)

    लंदन, पीटीआई। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) एजुकेशन टेक्टनोलाजी कंपनी की सीइओ भारतवंशी प्रिया लखानी को ब्रिटिश सरकार ने भविष्य की उभरती तकनीक के विकास और उसे लागू करने वाले एक विशेषज्ञ पैनल में नियुक्त किया है। सरकार ने इस पैनल में उद्योग जगत के पांच विशेषज्ञों को नामित किया है। इस पैनल का उद्देश्य विकास क्षेत्रों में यूके को दुनिया में सबसे अच्छी विनियमित अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना है। साथ ही उभरती तकनीकों में नए विकास की आशा के माध्यम से नवाचार, निवेश और विकास को भी सुनिश्चित करना है। इसमें सेंचुरी टेक की संस्थापक प्रिया भी शामिल हैं। सेंचुरी टेक कंपनी विश्वभर में स्कूलों, कालेजों, विश्वविद्यालयों और कर्मचारियों के लिए लर्निंग टूल्स बनाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भी किया था सम्मानित

    प्रिया को 2014 में ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा ओबीई (आर्डर आफ ब्रिटिश अंपायर) से सम्मानित किया गया था। लखानी अब सरकार की सलाहकार बोर्ड जिसे एअआइ कहा जाता है, की सदस्य बन गई हैं। लखानी की नियुक्ति पर ब्रिटिश चांसलर जेरमी हंट ने कहा, मैं चाहता हूं कि देश की कंपनियां विज्ञान की नई तकनीक का उपयोग कर उत्पादों और सेवाओं को नई दिशा दें। हम यह सुनिश्चत करना चाहते हैं कि सरकार सब कुछ कर सकती है, हम नवाचार और प्रतिस्पर्धा का प्रोत्साहित कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: कोरोना से ठीक हुए मरीजों में हार्ट अटैक और मौत ज्यादा होने की बात गलतः पटना एम्स की रिसर्च

    Fact Check : डिप्रेशन पर शेयर किए गए दीपिका के पुराने वीडियो को फिल्म ‘पठान’ से जोड़कर किया जा रहा शेयर