Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priti Patel Resigns: ब्रिटेन के गृह मंत्री पद से प्रीति पटेल का इस्तीफा, भारतीय मूल की स्वेला को मिल सकती जिम्मेदारी

    Priti Patel Resigns लिज ट्रस का नाम पीएम के लिए घोषित होने के बाद भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नई सरकार में भारतीय मूल की ही अटार्नी जनरल स्वेला फर्नाडीज ब्रेवरमैन को गृह मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।

    By Mahen KhannaEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 01:15 AM (IST)
    Hero Image
    भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल का इस्तीफा।

    लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए लिज ट्रस का नाम घोषित होने के बाद भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पटेल की नियुक्ति मंगलवार को इस्तीफा देने वाले प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने की थी। नई सरकार में भारतीय मूल की अटार्नी जनरल स्वेला फर्नाडीज ब्रेवरमैन को गृह मंत्री बनाए जाने की काफी संभावना है। स्वेला का परिवार गोवा का है। स्वेला गृह मंत्री बनती हैं तो वह इस तक पहुंचने वाली तीसरी अल्पसंख्यक होंगी। उनसे पहले पाकिस्तानी मूल के साजिद जावीद और भारतीय मूल की प्रीति पटेल गृह मंत्री बन चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानसन को दिया त्याग पत्र

    जानसन की करीबी सहयोगी प्रीति से पहले ही उम्मीद की जा रही थी कि वे ट्रस की शीर्ष टीम के शामिल नहीं होंगी। जानसन को संबोधित अपने त्याग पत्र में, 50 वर्षीय पटेल ने अवैध प्रवास से निपटने के लिए भारत और अन्य देशों के साथ हस्ताक्षरित एक प्रवासन और गतिशीलता भागीदारी सहित अपनी कई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

    जानसन को लिखे अपने पत्र में पटेल ने अवैध प्रवास पर नकेल कसने की व्यापक रणनीति के तहत अवैध प्रवासियों को अफ्रीकी राष्ट्र में निर्वासित करने के लिए अपनी एक विवादास्पद रवांडा शरण नीति का भी उल्लेख किया है। उन्होंने आगे उम्मीद जताई कि लिज भी अवैध प्रवास पर इन नीतियों के सभी पहलुओं का समर्थन करेंगी ताकि आप्रवासन और राष्ट्रीयता और सीमा अधिनियम के लिए नई योजना के पूर्ण कार्यान्वयन और वितरण को सुनिश्चित किया जा सके।

    लिज ट्रस को दी बधाई

    पटेल ने अपने त्याग पत्र में लिखा, 'मैं लिज ट्रस को अपना नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं और उन्हें हमारे नए प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन दूंगी।' उन्होंने कहा कि अब मैं बैकबेंच से कई नीतियों का समर्थन करूंगी, जिनके लिए मैं सरकार के अंदर और बाहर दोनों जगह खड़ी रही हूं।