Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi UK Visit: लंदन पहुंचे पीएम मोदी, भारतवंशियों में दिखा गजब का उत्साह; ब्रिटिश पीएम से करेंगे मुलाकात

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:06 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर लंदन पहुंच चुके हैं। यहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों पक्ष व्यापार और अर्थव्यवस्था प्रौद्योगिकी और नवाचार रक्षा और सुरक्षा जलवायु स्वास्थ्य शिक्षा पर चर्चा करेंगे।

    Hero Image
    लंदन पहुंचे पीएम मोदी, भारतवंशियों में दिखा गजब का उत्साह (फोटो- एएनआई)

     एएनआई, लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर लंदन पहुंच चुके हैं। यहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही दोनों पक्ष व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी (CSP) की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।

    पीएम मोदी से मिलने को उत्साहित हूं- भारतवंशी अनघा

    प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर, प्रवासी भारतीय समुदाय की सदस्य अनघा ने कहा कि मैं ब्रिटेन में जन्मी और पली-बढ़ी हूँ। मेरे माता-पिता महाराष्ट्र से हैं। मैं अपने दादा-दादी और गाँवों और शहरों में रहने वाले अपने परिवार से प्रधानमंत्री मोदी के बारे में सकारात्मक बातें सुनती रही हूँ। मैं उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूँ... भारत विश्व स्तर पर अग्रणी है। प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलने से बेहतर कोई समय नहीं हो सकता।